/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/0X9xjNbDmBQ0e5i3jQcv.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) बरेली के अध्यक्ष इंजीनियर ओ.डी. यादव और सचिव ओमदेव बरतरिया के नेतृत्व में आज पेंशनर्स ने मुख्य अभियंता (वितरण) जोन-1 एवं जोन-2 के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों मुख्य अभियंताओं को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी गईं।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें
समझौतों का सम्मान: 25 जनवरी 2000 के समझौते, विद्युत सुधार अधिनियम-2000 की धारा 23(7) के प्रावधान और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्कालीन अध्यक्ष के आदेश (पत्रांक 392, दिनांक 9 मार्च 2000) के तहत दिए गए आश्वासनों का सम्मान किया जाए।
मीटर लगाने के आदेश की वापसी: सेवारत कार्मिकों, पेंशनरों एवं फैमिली पेंशनर्स के आवासों पर मीटर लगाने के आदेश को तत्काल वापस लिया जाए और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के समय से लागू विलिंग टैरिफ L.M.V.-10 को पुनः बहाल किया जाए।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस प्रदर्शन में इंजीनियर होशियार सिंह, अमजद अली, अशर्फी सिंह, गुलशन अरोड़ा, पी.के. मिश्रा, विनम्र मिश्रा, वाई.सी. सक्सेना, गिरीश श्रीवास्तव, सी.वी. सक्सेना, आर.एस. वेश्य, एस.एच. खान, यामीन अहमद, एन.एन. कश्यप, एस.एन. श्रीवास्तव, सुधीर माथुर सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर राधेश्याम ने किया।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़