Advertisment

भाजपा सरकार से ऊब चुकी है जनता :शिवचरन कश्यप

समाजववादी पार्टी की ओर से गुरुवार को मीरगंज के एक बरातघर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है।

author-image
Sanjay Shrivastav
Shiv Charan Kashyap
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

समाजवादी पार्टी की ओर से गुरुवार को मीरगंज के एक बरातघर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने कहा की जनता मौजूदा सरकार से ऊब चुकी है। आने वाला समय निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी का है।

मीरगंज में समाजवादी पार्टी का होली मिलन समारोह आयोजित

जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनाने जा रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा युवा अब सपा के साथ है। युवा पूरी तरह से समझ चुके हैं बीजेपी ने उन्हें रोजगार के नाम पर ठगने के अलावा कुछ नहीं किया।

Advertisment

जनता महंगाई से परेशान युवा बरोजगारी से: ब्रजेश श्रीवास्तव

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्रजेश श्रीवास्तव सविता ने कहा कि किसान सांड़ और गायों से दुखी हैं। आम जनता महंगाई और युवा बरोजगारी से परेशान हैं। भाजपा विकास करने के बजाय सनातन का पाठ बढ़ा रही है। मगर पब्लिक सब जानती है। मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने कहा की समाजवादी पार्टी पीडीए को एकजुट कर रही है, भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर है।

होली मिलन समारोह में ये रहे मौजूद

Advertisment

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गंगवार ने की। इस मौके पर सुरेन्द्र सोनकर,रणवीर सिंह जाटव, स्मिता यादव, जितेन्द्र मुंडे,उषा यादव, अंकित बाल्मीकि, रामसेवक प्रजापति, सैय्यद फरहान अली, अविनाश मिश्रा, बृजेश आजाद, जितेन्द्र सविता, प्रशांत यादव, संजीव कश्यप, जावेद गद्दी, अम्बरीष यादव, शिवम सक्सेना, सम्राट अनुज मौर्य, मृदुल कांत तिवारी, नन्दराम वर्मा, सिंटू पाठक, प्रेमपाल राजपूत, श्यामलाल मौर्य, मुकेश यादव, राम बहादुर लोधी, तुलाराम वर्मा, कांति देवी वर्मा, रामकिशोर राठौर, छेदालाल राठौर, तोताराम कश्यप, धर्मपाल कश्यप, वीरपाल सागर, प्रताप सागर, भानु कश्यप, चंद्रपाल मौर्य, एडवोकेट नावेद खान, तेजपाल सागर मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment