/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/VqoatkdGH0U4uG5jJPEm.jpg)
Photograph: (यंग भारत न्यूज।)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News: नवरात्र में बरेली के तुलाशेरपुर में स्कूल और मंदिरों के पास खोली गई शराब की दुकान का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को लक्ष्मीनगर कॉलोनी के बाशिंदों ने डीएम और सांसद छत्रपाल सिंह को शिकायत पत्र देकर दुकान हटवाने की मांग की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/HovyH5xsGf4eX43DCvt4.jpg)
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में तुलाशेरपुर में लक्ष्मीनगर कॉलोनी के पास सैक्रेट हार्ट स्कूल और तीन मंदिरों के बीच शराब की दुकान खोल दी गई है। मंगलवार सुबह लोगों ने शराब की दुकान खुली देखी तो बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। सेल्समैन से लाइसेंस दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका। लोगों के भारी विरोध के चलते सेल्समैन ने कुछ देर के लिए दुकान का शटर गिरा दिया लेकिन जैसे ही भीड़ वहां से गई दोबारा दुकान खोल ली।
बुधवार को लक्ष्मीनगर और आसपास की कॉलोनियों के लोगों ने डीएम और सांसद को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई मांग की। इस दौरान अमित उपाध्याय, सुरेश चंद्र सक्सेना, जितेंद्र सलूजा, वीरेंद्र पाल सिंह, प्रभा शर्मा, वीरवती नागर, मुनेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, मीरा सिंह, गीता देवी, गोमती देवी आदि मौजूद रहीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/4BzhrYWLrwlHI9XEFKuq.jpg)
आवंटन संजयनगर के नाम पर फिर तुलाशेरपुर में कैसे खोली दुकान
Liquor Policy : लक्ष्मीनगर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि दुकान के बाहर जो बोर्ड लगा है उस पर दुकान का आवंटन संजयनगर इलाके में होना लिखा है, जबकि दुकान संजयनगर में न खोलकर तुलाशेरपुर इलाके में खोली गई है, जोकि आवंटन नियमों के विरुद्ध हैं। उन्होंने डीएम रविंद्र कुमार और बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार से मामले में कार्रवाई करते हुए दुकान उनके इलाके से हटवाने की मांग की है।
एक दिन पहले जंक्शन जाकर वनमंत्री को सौंपा था ज्ञापन
मंगलवार को मामले की शिकायत करने लोग वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार के यहां पहुंचे तो पता चला कि वह किसी काम से शहर के बाहर जा रहे हैं। वह ट्रेन पकड़ने के लिए बरेली जंक्शन की ओर निकल चुके हैं। इस पर पार्षद बबलू पटेल के साथ अन्य लोग स्टेशन पहुंचे और वनमंत्री को ज्ञापन देकर समस्या के निवारण की मांग की। वनमंत्री ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News : तुलाशेरपुर में मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान खुलने पर हंगामा