/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/jqx0KDet3A3aqdic2rOk.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे मंडल क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर द्वारा आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज पांचवें दिन खेले गए मुकाबले में कार्मिक विभाग की टीम ने लेखा विभाग को 07 विकेट से हराया।अक्षत सक्सेना बने ‘मैन ऑफ द मैच’
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रामपाल (36 रन) और अक्षत सक्सेना (29 रन) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की तेज साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कार्मिक विभाग ने 12.3 ओवरों में 03 विकेट खोकर 113 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लेखा विभाग की ओर से दीपक यादव ने 1 विकेट लिया। शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए कार्मिक विभाग के अक्षत सक्सेना को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
टूर्नामेंट में अगला मुकाबला रविवार को
इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार सहित अन्य गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला मुकाबला रविवार को प्रातः 7:30 बजे यांत्रिक (समाडी) विभाग और लेखा विभाग के बीच खेला जाएगा।