Advertisment

पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन 7 मई से बंद

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अत्यल्प संख्या को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत और टनकपुर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 05309/05310 मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
indian rail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अत्यल्प संख्या को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत और टनकपुर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 05309/05310 मेला स्पेशल ट्रेन के परिचालन को समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सेवा की प्रभावशीलता और संसाधनों के समुचित उपयोग की दृष्टि से लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 05309/05310 मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन दिनांक 7 मई, 2025 से पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा। उक्त तिथि के बाद यह सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी।

पीलीभीत-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन बंद

उल्लेखनीय है कि गाड़ी संख्या 05309/05310 मेला स्पेशल ट्रेन को पीलीभीत और टनकपुर के मध्य श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा हेतु प्रारंभ किया गया था। किंतु, विगत कुछ समय से इस सेवा में यात्रियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसके संचालन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है एवं अनुरोध किया है कि यात्री अपनी यात्रा की योजना उक्त परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

Advertisment

यह भी पढ़ें-भोजीपुरा-सेंथल रेलखंड पर आज दोपहर और रात में यातायात रहेगा बाधित

Indian railways
Advertisment
Advertisment