/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/I7PinVMRx4a9wzdMqPPl.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत भोजीपुरा और सेंथल रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 228/सी (पचदौरा दोहरिया) पर दिनांक 7 मई, 2025 को सड़क यातायात अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। यह यातायात अवरोध समपार फाटक पर सावधिक ओवरहॉलिंग तथा मशीनों द्वारा ट्रैक पैकिंग कार्य के निष्पादन हेतु आवश्यक किया गया है।
7-8 मई को समपार 228/सी पर यातायात रहेगा बाधित
रेलवे प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समपार संख्या 228/सी (पचदौरा दोहरिया) पर दिनांक 7 मई, को दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सावधिक ओवरहॉलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत, रात्रि 10:00 बजे से 8 मई, की सुबह 6:00 बजे तक मशीन द्वारा ट्रैक पैकिंग का कार्य संपादित किया जाएगा। उक्त अवधि के दौरान समपार से किसी भी प्रकार के सड़क यातायात की अनुमति नहीं होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है तथा उनके सहयोग की अपेक्षा की है। वैकल्पिक मार्ग के रूप में पीपलसाना चौधरी, भोजीपुरा स्थित समपार संख्या 229/सी का उपयोग किए जाने की सलाह दी गई है। रेलवे प्रशासन ने सभी संबंधित नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक रखरखाव कार्य के सुचारु, सुरक्षित और समयबद्ध निष्पादन में सहयोग प्रदान करें।
यह भी पढ़ें-कृषि विभाग : मक्के का बीज तो खा गए... अब ढैंचे और धान के बीज की बारी