Advertisment

पीएम आवास योजना: दस्तावेज पूरे न होने पर निरस्त न किया जाए आवेदन बल्कि आवेदक को दिया जाए समय

पीएम आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक में डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे न होने पर उनके आवेदन निरस्त न किए जाएं, बल्कि उन्हें पूरे करने के लिए समय दिया जाए।

author-image
KP Singh
पीएम आवास योजना समीक्षा

विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक करते डीएम रविंद्र कुमार। Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : पीएम आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक में डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे न होने पर उनके आवेदन निरस्त न किए जाएं, बल्कि उन्हें पूरे करने के लिए समय दिया जाए। उन्होंने योजना की पात्रता के मापदंड कार्यालय के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और पीएम स्वनिधि की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पीएम आवास शहरी और पीएम स्वनिधि की प्रगति की समीक्षा कर आवास सर्वे, सत्यापन, पात्रता व अपात्रता के संबंध में निष्पक्षता के साथ सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण करने और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों में डिजिटल इनएक्टिव वेंडर्स को प्रशिक्षण देकर एक्टिव किए जाने आदि के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में डीएम ने निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आमजन स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसका सत्यापन नगर निकायों द्वारा किया जाएगा। जिन लोगों के दस्तावेज पूरे न हो उनका आवेदन निरस्त न करके पूरे दस्तावेजों को एकत्रित करने का थोड़ा समय दिया जाए। सभी उपजिलाधिकारी और ईओ को प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रता के मापदंड भी उपलब्ध कराए जाएं और उनके कार्यालयों पर चस्पा भी कराए जाए। पात्रता के आधार पर जांच व सत्यापन भली प्रकार से किया जाए।  

इनएक्टिव वेंडर्स को एक्टिव करने निर्देश

बैठक में डीएम ने डिजिटल इनएक्टिव वेंडर्स को एक्टिव किए जाने एवं उनको बुलाकर डिजिटल लेन-देन करने का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर नगर आयुक्त, पीओ डूडा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अपनों को बचाया, गैरों को फंसाया, आपूर्ति विभाग ने खेल दिखाया

bareilly news bareilly
Advertisment
Advertisment