/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/ZoKMHqTBLI8aNdm4lrDE.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुसलमान को तोहफे में किट देने की तैयारी की गई है। इस किट को देश भर के गरीब समाज के 32 लाख मुसलमान को घर-घर जाकर वितरित किया जाएगा। किट में गरीब मुस्लिम पुरुषों के लिए कुर्ता पैजामा, खजूर, मेवा समेत कुछ अन्य सामान भी होगा। वही, मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए भी पीएम मोदी की ओर से भेजी जाने वाली किट में कपड़ा और खाने-पीने का इंतजाम है। मुस्लिम समाज के तमाम इमाम, मौलाना और उलमा पीएम मोदी की इस किट को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। मगर, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली के उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत किया है।
मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी ने प्रधानमंत्री मोदी के पहल को सराहा
प्रेस को जारी अपने बयान में ऑल इंडिया मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर स्वागते मोदी के नाम से मुसलमानो को दिए जाने वाले तोफे का तहे दिल से स्वागत किया। मौलाना ने कहा कि मोदी जी मुसलमानो से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। इस बार ईद पर उन्होंने जो इस दिशा में पहल की है, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों की यात्रा की। मुस्लिम देशों में मोदी जी का जोरदार स्वागत किया गया। अरब देशों का जो सबसे बड़ा सम्मान एवाड होता है, उससे मोदी जी को नवाजा गया। यही वजह है कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लाखों मुसलमानो को ईद का तौफा स्वागते मोदी के नाम से दिया जा रहा है। इस तौफे के पैकेट में खाने पिने की चीजें ,सिवईयां और कपड़े आदि हैं।
मौलाना ने कहा कि ये तोहफा अपने आप में उन लोगों के लिए भी जवाब है, जो लोग हिन्दू मुस्लिम के बीच नफरत फ़ैलाने, दंगा भड़काने और उकसाने का काम करते हैं। साथ ही उन लोगों को भी जवाब है, जो हमेशा हिंदू और मुसलमानो के दरमियान टकराव पैदा करने की राजनीति करते हैं। मोदी जी के इस कदम से मुसलमानो के दरमियान एक सकारात्मक सोच पैदा होगी। हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच भाईचारा बढ़ेगा देश की गंगा जमुनी संस्कृति का ताना बाना मजबूत होगा।