Advertisment

वसंतोत्सव एवं निराला जयंती पर कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन

मशहूर शायर एवं पूर्व विधायक श्योराज बहादुर सक्सेना एडवोकेट के भूड़ स्थित आवास पर क्रांतिकारी छात्र परिषद की ओर से बसंत पंचमी एवं निराला जयंती पर कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
book launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मशहूर शायर एवं पूर्व विधायक श्योराज बहादुर सक्सेना एडवोकेट के भूड़ स्थित आवास पर क्रांतिकारी छात्र परिषद की ओर से बसंत पंचमी एवं निराला जयंती पर कवि गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें-तूलिका जन कल्याण साहित्यिक संस्था ने मनाया वसंतोत्सव

रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया।

स्थानीय एवं बाहर से आए कवियों ने बसंत आगमन पर श्रंगार से जुड़ी अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर एवं विशिष्ट अतिथि राम कुमार कोली रहे। अध्यक्षता कवि जगदीश निमिष ने की।

इसे भी पढ़ें-थानो में हो बाल कल्याण अधिकारी का लिंक : पुलिस अधीक्षक

पुस्तक विमोचन डॉ महेश मधुकर के कर कमलों से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मा शारदे की वंदना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक- पुत्र रजत कुमार की पुस्तक कूड़ा क्या है? का विमोचन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेश मधुकर के कर कमलों से किया गया।

इसे भी पढ़ें-पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार:दो के पैर में लगी गोली

Advertisment

महान साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को किया याद।

इस अवसर पर कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से महान साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला को याद करने के साथ ऋतुराज वसन्त के स्वागत में एक से बढ़कर एक रचनाऍं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, गांधी मोहन सक्सेना, रामधनी निर्मल, रामकुमार अफरोज, डॉ राम शंकर प्रेमी, प्रताप मौर्य मृदुल, रीतेश साहनी एवं नीरज उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment