Advertisment

पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार:दो के पैर में लगी गोली

पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, और एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान दो तस्करों के पैर में गोली लगी वही एक सिपाही भी घायल हो गया।

author-image
Sudhakar Shukla
smugglers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, और एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान दो तस्करों के पैर में गोली लगी वही एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने घायल सिपाही और तस्करों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से हथियार, गौकशी के उपकरण और एक बछड़ा बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत हाईवे पर तीन आपस में टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास

उरमान के खिलाफ भी गौकशी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। वहीं वसीम कुरैशी पर भी गौकशी और अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। कामिल उर्फ नकटा के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं। जिनमें गैंगस्टर एक्ट, गौकशी, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे अपराध शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-एसआरएमएस मेडिकल कालेज में क्लीनिकल बायोकैमिस्ट्री और ओंकोलाजी सीएमई

Advertisment

यह यह सामान हुआ बरामद

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल कामिल उर्फ नकटा और उरमान, पुलिसकर्मी कांस्टेबल गौतम गिरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, गौकशी के उपकरण, दो रस्सी, एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल और एक गौवंशीय बछड़ा बरामद किया गया।

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में रूट डायवर्ट होने से बरेली के यातायात पर असर

मुठभेड़ में पुलिस कर्मी को भी लगी गोली

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जिसमें दो आरोपी पीलीभीत के बीसलपुर निवासी कामिल उर्फ नकटा और पीलीभीत के पूरनपुर निवासी उरमान के पैरों में गोली लग गई। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा एक अन्य आरोपी बरेली के बारादरी निवासी वसीम कुरैशी को भी पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि पीलीभीत के बीसलपुर निवासी समीर उर्फ सैवाज मौके से फरार हो गया। थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम कचौली के जंगल में गौकशी कर रहे तस्करों की घेराबंदी की। गौकशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें कांस्टेबल गौतम गिरी घायल हो गए।

Advertisment
Advertisment