/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/4USLVLpmHVuqCzzAvxIr.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
संविधान निर्माण बाबा साहब डॉ़ भीमराव आंबेडकर जयंती पखवाड़ा के तहत एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अमृत काल में बाबा साहब की जयंती: रूहेलखंड विश्वविद्यालय में पखवाड़ा उत्सव का आयोजन
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में कुलपति प्रो.के.पी.सिंह के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता के अमृत काल में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती को पखवाड़े भर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उनके जीवन दर्शन और विचारों पर आधारित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से किया गया। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम पर विद्यार्थियों ने अपनी साहित्यिक और रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करते हुए बाबा साहब के जीवन दर्शन और विचारों के विभिन्न बिन्दुओं को संकलित कर कविताएं लिखी।
डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरणा लेने हेतु विद्यार्थियों ने साझा किए रचनात्मक विचार
इस ज्ञानवर्धक का उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर के विषय में अधिकाधिक ज्ञान प्राप्त कर, उनके विचारों से प्रेरणा ग्रहण कर शब्दों में पिरोकर जनसामान्य तक अपनी बात पहुंचाना था। उत्सव कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ.सौरभ वर्मा, डॉ.रीना पंत, डॉ.अतुल कटियार , डॉ.अमित कुमार सिंह, तपन वर्मा, कल्चरल क्लब के पीयूष पाल, महक फातिमा, मो.फैज, अनुष्का, नम्रा, जैनुल, अभिषेक, कामिनी, सत्येंद्र , चंद्रेश, शुभ्रा, दीपांशु,प्रगति, निशा, सिमरन, आलमीन, आस्था, आनंद, योगेश, नीतू, अंकिता, राहुल, पीयूष और कोमल उप्रेती शामिल थे।
यह भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हिंसा के विरोध में अधिवक्ता परिषद की बैठक, कल सौंपा जाएगा ज्ञापन