Advertisment

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर दबोचा, दो लाख की स्मैक बरामद

बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास दो लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई। पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में छानबीन कर रही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
baradari thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली के थाना बारादरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ लिया। उसके पास दो लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई। पुलिस आरोपी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में छानबीन कर रही है।

बारादरी पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार 18 मार्च को बारादरी थाना पुलिस पुराना शहर में खेराती कब्रिस्तान गेट के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां एक व्यक्ति कार लेकर पहुंचा, जो पुलिस को देख अपनी गाड़ी पीछे मोड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी ली। उसके पास 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

इसे भी पढ़ें-बारादरी थाने में लगा हेल्थ कैंप, 75 पुलिस कर्मियों का फ्री चेकअप

आरोपी का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

बरामद कार की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपये बताई जाती है। पकड़ा जाने वाला चांद बाबू पुत्र मुन्ने मियां निवासी सुफी टोला थाना बारादरी है। पुलिस ने चांद बाबू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी टोयटा गिलंजा कार भी सीज कर दी गई। अब पुलिस आरोपी चांद बाबू का नेटवर्क खंगाल रही है। वह स्मैक कहां से लाता था, और कहां सप्लाई करता था इसका पता लगाया जा रहा है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment