/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/HzadrPJ9VDvkLl9b08YC.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।विरोधियों के खिलाफ बंधक बनाकर तमंचे के जोर पर दो लाख रुपये की मांग करने की शिकायत करने गए युवक को ही पुलिस ने हवालात के अंदर कर दिया। भाजपा विधायक श्याम बिहारी की सिफारिश के बावजूद उसे नहीं छोड़ा तो वह देर रात आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और तमाम समर्थकों के साथ खुद थाने पहुंच गए और थाना घेर लिया। इसके बाद सीओ ने युवक को रिहा कराकर मामला शांत किया।
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत
युवक पर हमला, आरोपियों ने बाइक को भी बनाया निशाना
गुड्डी देवी के अनुसार अमरजीत और उसके साथी बाइक की एवज में ही उनसे दो लाख रुपये मांग रहे थे। रकम न देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दे चुके हैं। उन्होंने अनिल के खिलाफ थाना फरीदपुर में 10 नवंबर 2024 को छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। अनिल की बाइक को गांव वालों ने तोड़ दिया था। फरीदपुर के गांव हुलासपुर के मजरा गोविंदपुर में रहने वाली गुड्डी देवी के मुताबिक बुधवार शाम करीब पांच बजे उनका बेटा सोनू खेत पर गया था, जहां बाइक से पहुंचे गांव के ही अमरजीत और अनिल ने दो और साथियों के साथ उनके बेटे को पकड़कर गांव गोविंदपुर ले गए। गुड्डी के अनुसार उनकी दोनों से रंजिश चल रही है।
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत
तमंचे की नोक पर फिरौती, 2 लाख रुपये की मांग
गुड्डी का आरोप है कि पुलिस के कहने पर वह बेटे के साथ तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचीं, जहां इंस्पेक्टर ने उनके बेटे को ही हवालात में डाल दिया। काफी खुशामद के बाद भी उसे नहीं छोड़ा तो उन्होंने विधायक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। विधायक प्रो. श्याम बिहारी की सिफारिश भी इंस्पेक्टर ने अनसुनी कर दी। इस पर देर रात विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ कोतवाली पहुंच गए और समर्थकों के साथ थाना घेर लिया। कुछ देर बाद सीओ आशुतोष शिवम पहुंच गए उन्होंने गुड्डी देवी के बेटे को रिहा कराकर मामला शांत कराया। घर लौटकर उसने बताया कि अमरजीत ने उसके सिर पर तमंचा रखकर दो लाख की मांग की थी। गुड्डी देवी ने यूपी 112 को फोन पर सूचना दी।