Advertisment

पुलिस ने कसा शिकंजा: विपिन गिरोह के नौ सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

बरेली शहर में अमन हत्याकांड के आरोपी और संगठित होकर अपराध की जड़ें जमाने वाले विपिन गुप्ता गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। किला थाना पुलिस ने गिरोह के सरगना विपिन समेत नौ सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

author-image
Sanjay Shrivastav
quilla thana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसवांददाता

बरेली शहर में अमन हत्याकांड के आरोपी और संगठित होकर अपराध की जड़ें जमाने वाले विपिन गुप्ता गिरोह पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। किला थाना पुलिस ने गिरोह के सरगना विपिन समेत नौ सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गैंग के सदस्यों पर विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमला, लूट, बलवा और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों के मामले दर्ज हैं।

जुलाई 2024 में की गई थी अमन की हत्या, नाले में मिला था शव

जुलाई 2024 में हेड कांस्टेबल के पुत्र अमन उर्फ बिट्टू की संपत्ति विवाद में विपिन गुप्ता ने अपने साथियों के संग मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद अमन का शव इज्जतनगर इलाके में नाले के अंदर फेंक दिया गया था। अमन की मां शोभा ने किला थाने में विपिन गुप्ता, जतिन, पवन, राम गुर्जर और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की विवेचना के दौरान कुछ नाम और सामने आए थे। किला पुलिस ने अब विपिन को गैंग लीडर मानकर सभी हत्यारोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

आरोपियों पर किला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

किला पुलिस के मुताबिक, गैंग लीडर विपिन गुप्ता ने पीयूष शंखधार, राम गुर्जर, पवन, सोनू, शालू गुप्ता, जतिन, रिहान और नीरज गोयल के साथ मिलकर गिरोह बनाया है। यह गिरोह हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट और लूट की वारदातों को अंजाम देता है। इस गिरोह के सभी सदस्यों का आपराधिक इतिहास है। किला थाने में सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। अमन हत्याकांड के आरोपियों की जमानत होने की संभावना थी। इससे पहले पुलिस ने  गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर दी। इससे उन्हें कुछ दिन और जेल में बिताने होंगे।

अपराधों के जरिए कमाई संपत्ति होगी जब्त

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि इन आरोपियों की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त की गई। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों का गैंग चार्ट पहले से तैयार हो चुका है। इनका आपराधिक इतिहास एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज है। पुलिस इन सभी अपराधियों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-क्या भाजपा में अपना भविष्य तलाश रहे हैं सपा सांसद नीरज मौर्य

bareilly crime
Advertisment
Advertisment