/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/26IHGE2z536CMyiC4QKy.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। पूरनमल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जगतपुर बरेली मे मां सरस्वती के जन्मदिन को बसंतोत्सव के रूप मे मनाया गया। भैया बहिनों ने श्रद्धा एवँ भक्ति के साथ भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य गोविन्द हरीश पाराशरी ने बताया कि सनातन धर्म मे इस दिन को विद्यारंभ संस्कार प्रारंभ करने की परंपरा रही हैं। बहिन ज्योत्सना एवं लवी ने "हे मातु शारदे तुम वीणा को बजा देना ।" गीत को अपनीमधुर आबाज से सजाया ।
इसे भी पढ़ें-रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शोध छात्र प्रवीण पाठक ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
हे मातु शारदे तुम वीणा को बजा देना...
पुरोहित अशोक कुमार एवं पूनम ने वेद मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया। कार्यक्रम संयोजन तुषारशर्मा संचालन वलजीत ने किया। कार्यक्रम मे राजीव ,संजय,कपिल,तुषार सिंह योगेश,योगेन्द्र राखी सिंह एवं सत्यप्रकाश ने विचार रखे। योगेश भास्कर ने सभी काआभार प्रकट किया ।
इसे भी पढ़ें-पुलिस-एसओजी और बदमाशों के बीच चली गोली, आठ बदमाश पकड़े गए
कराया गया सामूहिक विवाह।
वसंतपंचमी के अवसर पर खमरिया मंदिर पर महंत केदारदास महाराज जी द्वारा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। प्रसिद्ध कथा वाचक रामदेव मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का समापन किया गया। इस अवसर पर नव वर वधु को आशीर्वाद देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुकेश शर्मा प्रदेश महामंत्री, चेयरमैन पति बहेड़ी बॉबी जायसवाल, अलोक अग्रवाल, पुनीत त्रिवेदी, देवेंद्र शर्मा उपस्थित थे।