/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/03/3F473ZTs0xGjWUhvHtOi.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के शारीरिक शिक्षा विषय के पंजीकृत शोध छात्र प्रवीण पाठक ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन के आर्टिस्टिक सिंगल में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है और विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया।
इसे भी पढ़ें-पुलिस-एसओजी और बदमाशों के बीच चली गोली, आठ बदमाश पकड़े गए
8 वर्षों से कर रहे हैं योग।
यह चैंपियनशिप 31 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा मे आयोजित हुई थी। प्रवीण कुमार पाठक ने 16 खिलाड़ियो के बीच संघर्ष कर एक स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया था । प्रवीण पिछले 8 वर्षों से योग कर रहे हैं। और योग मैं एमएससी योग विज्ञान से हैं।
इसे भी पढ़ें-एसडीएम ने देखी गोशाला, अव्यवस्थाएं मिलने पर जताई नाराजगी
कई पदक प्राप्त कर चुके हैं।
प्रवीण कुमार इससे पूर्व भी खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स मे कई पदक प्राप्त कर चुके हैं। वह इस उपलब्धि का श्रेय पने माता-पिता, गुरुओं को देते हैं। जिनके आशीर्वाद से सफलता प्राप्त की है। शोध निदेशालय के निदेशक डॉ आलोक श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार, दो सोमपाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना और विश्वविद्यालय क्रीडा सचिव डॉ एस एस बेदी ने भी बधाई दी।