Advertisment

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रशंसा को बरेली में पहला स्थान

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में बरेली में पहला स्थान आंवला के भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशंसा ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करके पहला स्थान प्राप्त किया।

author-image
Sudhakar Shukla
up board 10 class
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में भी बेटियों ने बाजी मार ली। वह भी ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों ने तमाम संघर्ष की बाधाओं को पार करते हुए जनपद में पहला स्थान हासिल किया। आंवला क्षेत्र के भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशंसा 96 प्रतिशत अंक हासिल करके कम से कम बरेली में सबको पीछे छोड़ते हुए जनपद में पहला स्थान हासिल किया। दूसरा और तीसरा हासिल स्थान हासिल करने वाले हाईस्कूल के दोनों छात्र सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज के हैं। यह विद्यालय भी आंवला में है। 

हाईस्कूल में ग्रामीण बेटियों की अद्भुत सफलता

आंवला में भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशंसा ने हाईस्कूल परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल करके बरेली जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा हाईस्कूल में दूसरा इसी विद्यालय के कृष्ण कुमार को मिला, जिनके हाईस्कूल में 95़53 प्रतिशत नंबर आए। वहीं तीसरा स्थान जनकल्याण सर्वोदय इंटर कॉलेज शेखर राठौर को मिला। इन्होंने 600 में से 573 अंक हासिल किए। चौथा स्थान जनकल्याण इंटर कॉलेज की छात्रा कोमल को मिला। कोमल को 600 में से 567 अंक हासिल हुए हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा की खास बात यह है कि इस बार इंटर और हाईस्कूल के 70 प्रतिशत से ज्यादा टॉपर ग्रामीण यानि की आंवला-भमौरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें भी बेटियों ने बेटों की तुलना में ज्यादा अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड: टॉप टेन में बरेली की तीन बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम

UP Board Result 2025
Advertisment
Advertisment