Advertisment

कवि ऋषि कुमार च्यवन की चैनल पर गज़लों की प्रस्तुति

कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन शब्दावली एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुई है। राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच के अंतर्गत पांच का पंच कार्यक्रम में सरपंच एवं कवि के रूप में एडिटर इन चीफ पंडित साहित्य कुमार चंचल के निमंत्रण पर नोएडा स्थित स्टूडियो में च्यवन उपस्थित हुए।

author-image
Sudhakar Shukla
new channel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन शब्दावली एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित हुई है। राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच के अंतर्गत पांच का पंच कार्यक्रम में सरपंच एवं कवि के रूप में एडिटर इन चीफ पंडित साहित्य कुमार चंचल के निमंत्रण पर नोएडा  स्थित स्टूडियो में  च्यवन उपस्थित हुए। उन्होंने अपनी श्रृंगार की गज़लों की प्रस्तुतियों से स्टूडियो में समां बांध दिया।

शायरों और कवियों की बेहतरीन प्रस्तुति

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सागर से शायर आबिद राहत गढ़ी, गाजियाबाद से पधारीं कवयित्री सरिता विजय शर्मा एवं शाहपुरी मध्य प्रदेश से शायर आमीन अली शाहपुरी द्वारा भी सुंदर एवं प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम का अद्भुत एवं सफल संचालन कवि, समाजसेवी एवं पत्रकार पंडित साहित्य कुमार चंचल द्वारा किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने भी कविता की समसामयिक प्रस्तुति से सबको तालियां बजाने पर विवश कर दिया।

इसे भी पढ़ें-हिरण कश्यप वध और गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनकर भाव विभोर हुए भक्त

कार्यक्रम का समापन और प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम के पश्चात शब्दावली चैनल की ओर से प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। यह समस्त कार्यक्रम और उसकी रिकॉर्डिंग प्रबंधिका विभावरी वत्स के कुशल एवं उत्कृष्ट दिशा निर्देशन में संपादित किया गया था। बरेली लौट के बाद कई चव्हाण को उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की।

Advertisment
Advertisment