Advertisment

बरेली जेल में कैदियों ने किया संगम जल से स्नान

महाकुंभ के पावन अवसर परशुक्रवार को बरेली जेल में बंद कैदियों ने संगम जल से स्नान किया। संगम जल से नहाने पर कैदियों ने सुखद अनुभव महसूस किया।

author-image
Sudhakar Shukla
jail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। योगी सरकार ने महाकुंभ के पावन अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराने की अनूठी पहल की। बरेली समेत प्रदेश की सभी 76 जेलों में बंद रकीब 90 हजार कैदियों ने शुक्रवार 21 फरवरी को संगम जल से स्नान किया। प्रदेश सरकार का यह कदम कैदियों को अध्यात्मिक और मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया। महाकुंभ में शामिल होने से बंचित रहने वाले कैदियों के लिए यह एक सुखद अनुभव रहा।

इसे भी पढ़ें-बरेली के कलाकारों से सजी फिल्म 'क्या होता है जब..?' की धमाकेदार रिलीज

कलशों के जरिए जेलों में भिजवाया गया गंगाजल 

Advertisment

सरकार ने जेलों में कलशों के जरिए संगम जल को पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के कारागार विभाग ने विस्तृत योजना बनाई। फिर संगम जल को कलशों में भरकर जेला में पहुंचाया गया। जहां कलशों की स्थापना की गई। पूजा अर्चना के बाद संगम जल को पानी टंकियों और कुंडों में डाला गया। जिससे सभी कैदी पवित्र संगम जल से स्नान कर सकें।

इसे भी पढ़ें-डॉक्टर ने की इलाज में लापरवाही, डेढ़ साल के बच्चे की जान गई

जेलों सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ सामूहिक स्नान

Advertisment

जेलों में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच कैदियों ने सामूहिक स्नान किया। सभी कैदियों ने श्रद्धा के साथ संगम जल से तन को पवित्र किया। बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा के अनुसार यह योगी सरकार की अनूठी पहल है, जिससे कैदियों को आध्यात्मक लाभ मिल सका।

Advertisment
Advertisment