/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/xCK0J3S6Cn45rfRTj4e6.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। योगी सरकार ने महाकुंभ के पावन अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराने की अनूठी पहल की। बरेली समेत प्रदेश की सभी 76 जेलों में बंद रकीब 90 हजार कैदियों ने शुक्रवार 21 फरवरी को संगम जल से स्नान किया। प्रदेश सरकार का यह कदम कैदियों को अध्यात्मिक और मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया। महाकुंभ में शामिल होने से बंचित रहने वाले कैदियों के लिए यह एक सुखद अनुभव रहा।
इसे भी पढ़ें-बरेली के कलाकारों से सजी फिल्म 'क्या होता है जब..?' की धमाकेदार रिलीज
कलशों के जरिए जेलों में भिजवाया गया गंगाजल
सरकार ने जेलों में कलशों के जरिए संगम जल को पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के कारागार विभाग ने विस्तृत योजना बनाई। फिर संगम जल को कलशों में भरकर जेला में पहुंचाया गया। जहां कलशों की स्थापना की गई। पूजा अर्चना के बाद संगम जल को पानी टंकियों और कुंडों में डाला गया। जिससे सभी कैदी पवित्र संगम जल से स्नान कर सकें।
इसे भी पढ़ें-डॉक्टर ने की इलाज में लापरवाही, डेढ़ साल के बच्चे की जान गई
जेलों सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ सामूहिक स्नान
जेलों में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ से 10 बजे के बीच कैदियों ने सामूहिक स्नान किया। सभी कैदियों ने श्रद्धा के साथ संगम जल से तन को पवित्र किया। बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा के अनुसार यह योगी सरकार की अनूठी पहल है, जिससे कैदियों को आध्यात्मक लाभ मिल सका।