/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/a4UIKSR7FpAdihSHDQwD.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से डेढ़ साल के बच्चे की जान चली गई। इसका पता लगने पर परिवारवालों का आक्रोश भड़क उठा और जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के समझाने पर बमुश्किल लोग शांत हुए। इसके बाद बगैर पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए।
इसे भी पढ़ें-चार अवैध कालोनियों पर बीडीए ने चलाया बिल्डोजर, कारोबारी में मची खलबली
इलाज के दौरान डेढ़ साल के बच्चे की मौत
जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव रोहिना कला निवासी नरेश के डेढ़ साल के बेटे निहार को गुरुवार शाम तेज बुखार आया था। परिवार वालों ने इलाज के लिए उसे बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बच्चे की मौत हो गई। इसका पता लगने पर एकत्र हुए परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। किसी ने इसकी सूचना बारादरी पुलिस को दे दी, जिससे कुछ ही देर में पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों को किसी तरह समझाकर शांत किया।
इसे भी पढ़ें-नगर निगम की नई बिल्डिंग का न बीडीए से नक्शा मंजूर, निर्माण में 18 करोड़ का गोलमाल
गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बच्चे के पिता नरेश और अन्य परिवारवालों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में लापरवाही की। गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने लोगों को शांत करने के बाद बच्चे का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिवार वालों ने मना कर दिया। इसके बाद परिजन बच्चे का शव लेकर गांव चले गए।
इसे भी पढ़ें-एडवोकेट अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, जोरदार हंगामा
वर्जन
अस्पताल में हंगामा होने की सूचना मिलने के बाद मैं मौके पर गया और परिवारवालों को समझाकर शांत किया। परिवारवाले इलाज में लापरवाही की बात कह रहे थे। मगर उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
- धनंजय पांडेय, प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी