/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/dQ1eICnhJyUTWFCw4ZQL.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
आगामी 18 मई 2025 को संजय कमेटी हॉल में आयोजित होने वाले भव्य बुद्ध जयंती समारोह को सफल और विशाल बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने मीरगंज क्षेत्र और प्रमुख बाजारों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। समारोह के सह-संयोजक एवं अधिवक्ता बनवारी लाल मौर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचार आज भी सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास और बढ़ते पाखंड को समाप्त करने के लिए अत्यंत प्रासंगिक हैं। इसी भावना के तहत यह समारोह प्रातः 10:00 बजे से उत्साहपूर्वक एवं धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
भगवान बुद्ध के आदर्शों पर आधारित प्रेरणादायक विचारों का आदान-प्रदान
समारोह के सह-संयोजक अधिवक्ता बनवारी लाल मौर्य ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बुद्ध जयंती समारोह में आंवला लोकसभा क्षेत्र के सांसद नीरज मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वहीं, पूर्व आईएएस अधिकारी तपेंद्र प्रसाद शाक्य समारोह के प्रमुख वक्ता होंगे और अपने विचारों के माध्यम से उपस्थितजनों को भगवान बुद्ध के आदर्शों और उनके सामाजिक योगदान के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश देंगे।
समारोह में प्रमुख समाजसेवियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों का होगा स्वागत
समारोह के सह-संयोजक बनवारी लाल मौर्य ने आगे बताया कि इस भव्य समारोह में अगम मौर्य, डॉ. एम. एल. मौर्य, बी. के. मौर्य, डॉ. नंदकिशोर मौर्य, खंजन लाल मौर्य, सुरेंद्र प्रजापति, सुरेंद्र सोनकर, ताराचंद चौधरी, रामप्रकाश ठाकुर, महेश यादव, सत्य प्रकाश पटेल, पीयूष वर्मा और विजेंद्र सिंह पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक डी. पी. मौर्य, रमेश मौर्य, कुंवर भूपेंद्र मौर्य और देवेंद्र मौर्य समेत अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने मौर्य समाज के सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण अवसर पर समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर आर्म्स रेसलिंग का जोश, यश राजपूत ने लहराया विजयी परचम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us