/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/23/nALHngf7myAybxd92IkY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में रविवार, 23 मार्च 2025 को विशेष कार्यक्रम ‘राग रंग’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रिद्धिमा के कथक गुरुओं और विद्यार्थियों ने होली के रंगारंग गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।
होली खेलते हैं गिरधारी' गीत पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने ‘होली खेलते हैं गिरधारी’ गीत पर प्रस्तुति देकर की। इसके बाद कथक विद्यार्थियों गौरिका, गौर्वी, नायरा, नितारा, ईशान्वी, शिवांशी, आयत, त्रिशिका, ऋत्विका, वैदेही, ओमिशा, अक्षाइनी, खुशी, आराध्या, गुरनूर, वृंदा, नित्या जैन, करुण्य, हितिका, नित्या, अहाना, रिद्म, अक्षिनी, समीक्षा, प्रियभाषिनी, नियति, नूपुर, निधि, हेमा, मधुर, क्षमा, तृप्ता, सपना और सुषमा ने ‘अरे जा रे हट नटखट’, ‘होरी खेलत नंदलाल’, ‘होली के रंग संग’, ‘रंग डारूंगी’, ‘शाम ढले’, ‘पिया संग खेलों होली’, ‘होली आई रे’, ‘होली के रंगमा’, ‘मोहन खेलते होली’ जैसे विभिन्न होली गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसे भी पढ़ें-सपा सांसद नीरज मौर्य ने ऐसा क्या कहा, जो आईएमए कर रहा माफी की मांग, जानें पूरा विवाद
कार्यक्रम के अंतिम चरण में कथक गुरु देबज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा ने भी मंच संभाला और ‘फ्यूजन केतकी गुलाब जूही’ पर अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डॉ. रजनी अग्रवाल, सुभाष मेहरा, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. शैलेश सक्सेना, डॉ. रीटा शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।