Advertisment

जीआरएम स्कूल की नैनीताल रोड ब्रांच में मना गणतंत्र दिवस समारोह

विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति पूर्ण भावों में डूबे समूह नृत्यों ने समां बांधा।

author-image
Sudhakar Shukla
GRM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएन संवाददाता

बरेली। जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के पश्चात समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति पूर्ण भावों में डूबे समूह नृत्यों ने समां बांधा।

इसे भी पढ़ें-टेक्नोलाजी के साथ स्किल को बढ़ाना जरूरीः देव मूर्ति

GRM

देशभक्ति गीतों से सभी को किया भाव विभोर

सर्वाधिक प्रशंसा सर्व धर्म समभाव वाली नृत्य नाटिका को मिली। कक्षा आठ की छात्रा सुभाना खान ने अंग्रेजी तथा कक्षा चार की छात्रा शिवान्या अग्रवाल ने हिन्दी में आज के दिन का महत्व बताया। गगनजोत और अतिशय ने अपने देशभक्ति गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया।

इसे भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस पर नगर निगम ने निकाली स्वच्छता रैली

GRM

स्वच्छता के लिए सभी को किया प्रेरित।

Advertisment

प्रबंधक राजेश जौली और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने अपने अपने संबोधनों में देश के प्रति लगाव रखने और स्वच्छता के लिए सभी बच्चो और बड़ो को प्रेरित किया। इस अवसर पर जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना, सभी शिक्षक वृंद और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जागृति गुप्ता के निर्देशन में अवनी पाराशरी और मनित ने किया। समारोह के कन्वीनर संदीप शर्मा और रसिक टंडन रहे।

Advertisment
Advertisment