/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/s8NZraNhYjmKsRMgpjz3.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज पशु चिकित्साधिकारी, उप पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के साथ पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन एवं अनुरक्षण समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
गौशालाओं में सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर
बैठक में निर्देश दिए गए कि गौशालाओं में बीमार पशुओं, नर व मादा तथा उनके बड़े बच्चों को अलग-अलग रखा जाए। बैठक में गौशालाओ मे गोदामों की जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि भूसा के गोदाम कुछ गौशालाओं में बने हुए हैं और कुछ जगह बन रहे हैं, जिस पर एक माह का भूसा संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें-बरेली के बॉडीबिल्डर Tahir Saqlaini ने रचा इतिहास, बने मिस्टर नॉर्थ इंडिया
चारागाहों में नैपियर और मोरिंगा घास लगाने की योजना
बैठक में निर्देश दिए गए कि गौ आश्रय स्थलों में आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पशुओं के लिए अतिरिक्त पशु शेड का निर्माण करवाया जाए। चारागाहों में नैपियर व मोरिंगा घास लगवाई जाए। बैठक में अवगत कराया गया कि अधकटा नजराना में स्थित गौशाला का अनुबंध पत्र समाप्त होने वाला है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अन्य इच्छुक को एन0जी0ओ0 देने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
इसे भी पढ़ें-Bareilly :शिरडी साई मंदिर में खाटू श्याम बाबा का भव्य और दिव्य श्रृंगार
एनजीओ संचालित गौशालाओं के लिए नए खातों की व्यवस्था
यह भी निर्देश दिए गए कि जहां-जहां एन0जी0ओ0 गौशाला का संचालन कर रहे हैं वहां सचिव व एन0जी0ओ0 के संयुक्त खाते को समाप्त करते हुए एन0जी0ओ0 का नवीन खाता खुलवा कर सीधे एन0जी0ओ0 के खाते में धनराशि भेजी जाए तथा केयरटेकरो का पैसा लम्बित ना रखा जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि गौ आश्रय स्थलों में गौवंशों के लिए पीने के पानी व बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जहाँ कहीं बिजली की व्यवस्था नहीं है तो जल्द से जल्द स्टीमेट बनाकर व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लें।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : दुल्हन की पहनाई वरमाला उतारकर दोस्त के गले में डालने वाले दूल्हे पर FIR
गौशालाओं में शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग के निर्देश
बैठक में निर्देश दिए गए कि गौशालाओं में रह रहे पशुओं की शत प्रतिशत ईयर टैगिंग होनी चाहिए एवं मौके पर व रजिस्टर में पशुओं की संख्या समान हो। निर्देश दिए कि 10 मार्च को समस्त प्रधान/सचिव व पशुशालाओं के केयर टेकरों के साथ बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।