/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/24/cjHHWWCqjqOsdVPq7pak.jpg)
Source : AI
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जयमाला की रस्म के दौरान नशे में दुल्हन की पहनाई वरमाला उतारकर अपने दोस्त के गले में डालने वाले दूल्हे के खिलाफ क्योलड़िया थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रिपोर्ट दुल्हन के पिता ने दर्ज कराई है। FIR में दूल्हे पर साढ़े चार लाख रुपये लेने के बाद भी अतिरिक्त दहेज मांगने का आरोप।
बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता पड़ोसी जिले पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गजहरा निवासी रविंद्र कुमार के साथ तय किया था। शनिवार रात रविंद्र बरात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा था। वरमाला की रस्म के दौरान दूल्हा लड़खड़ता हुआ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर पहुंचा। इस दौरान दूल्हे ने एक हाथ से वरमाला दुल्हन के गले में डाल दी। इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला डाली तो दूल्हे ने वही वरमाला अपने गले से निकालकर दोस्त को पहना दी। यह देख दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी से इन्कार कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bareilly : नशे में दूल्हे ने दोस्त के गले में डाली वरमाला...दुल्हन ने एक झटके में उतारा नशा
गुस्से में दुल्हन के स्टेज से जाते ही बरातियों और घरातियों में खलबली मच गई। दुल्हन को मनाने का काफी प्रयास किया गया ताकि वह शादी के लिए तैयार हो जाए लेकिन उसने नशेड़ी से शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। दूल्हे की हरकत पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि बरातियों समेत उसके रिश्तेदार उसे मनाने में लगे रहे, लेकिन वह नहीं मानी। आखिरकार बरात को बगैर लौटना पड़ा। वहीं दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस दूल्हे और उसके पिता बाबूराम को पकड़कर थाने ले गई और शांतिभंग में चालान कर दिया। इस मामले में दूल्हे के खिलाफ दहेज एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly : सिविल लाइंस में दिनदहाड़े मां-बेटी से लूट, किन्नर के भेष में आए थे लुटेरे
बग्घी पर चढ़ने से पहले ही शुरू कर दी थीं ऊटपटांग हरकते
लड़की पक्ष के मुताबिक जब पहुंची और दूल्हा कार से उतरकर बग्घी पर चढ़ने लगा तभी से उसने ऊटपटांग हरकतें करना शुरू कर दी थीं। पहले तो उसने अपनी पगड़ी उतारकर फेंक दी, जब लोगों ने उसे समझाया तो सिर पर दोबारा पगड़ी रखी। बरात चढ़ने के दौरान भी उल्टी सीधी हरकतें करने लगा। उसकी हरकतें देखकर लड़की वालों को उसके नशे में होने का शक पहले ही होने लगा था लेकिन जब स्टेज पर पहुंचकर उसने दुल्हन की पहनाई वरमाला दोस्त के गले में डाल दी तो बखेड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें-एडिशनल कमिश्नर पर हमले में तीन सिपाही कोर्ट से दोषी करार, 24 को सुनाई जायेगी सजा
दुल्हन के पिता की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट
बरात लौटने के बाद दुल्हन के पिता ने क्योलड़िया थाने जाकर दूल्हे के खिलाफ तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। एफआईआर के मुताबिक लड़की के पिता ने तिलक की रस्म के समय 2 लाख 51 हजार रुपये नकद लड़के वालों को दिए थे। 22 फरवरी को लगुन पर दो लाख रुपये दिए। उसी दिन नकटी नरायनपुर स्थित मैरिज लॉन में रविंद्र कुमार बरातियों के साथ आया और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। काफी समझाने पर भी वह नहीं माना। दहेज से संतुष्ट न होने पर शादी से इन्कार करने लगा। रिश्तेदारों के काफी समझाने पर भी वह नहीं माना और कहने लगा- मैं अपनी मर्जी की लड़की से शादी करूंगा। रविंद्र कुमार ने अपने दोस्तों के साथ अत्यधिक शराब पी रखी थी, जिससे वह अभद्र व्यहार करने लगा।