Advertisment

सनातन परंपराओं के साथ रोटरी क्लब ने नव वर्ष का किया स्वागत

रोटरी क्लब बांस बरेली के तत्वावधान में क्लब गुरु प्रेम प्रकाश गुप्ता के निवास स्थान पर सनातन नव वर्ष उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
Rotary Club
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन सवांददाता

रोटरी क्लब बांस बरेली के तत्वावधान में क्लब गुरु प्रेम प्रकाश गुप्ता के निवास स्थान पर सनातन नव वर्ष उत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नई ऊर्जा व संकल्पों के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भजन संध्या और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसने समारोह को और भी उल्लासमय बना दिया।

हास्य कविताओं से गूंजी महफिल, रोहित राकेश ने लगाए ठहाकों के रंग

प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने अपनी चुटीली हास्य कविताओं से माहौल में जोरदार ठहाकों की गूंज भर दी। उनकी लोकप्रिय पंक्तियाँ, "आंखें जो दो थीं, उन्हें भी चार कर गए, कमबख्त अपने दिल का भी व्यापार कर गए," ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम की रचनात्मकता को आगे बढ़ाते हुए अभय कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की शैली में मंच पर पर्चियां खोलकर उपस्थितजनों को चौंका दिया और उनकी चुटीली टिप्पणियों से सभी को हँसी में डुबो दिया।

रोटरी क्लब जल्द करेगा भव्य सनातन मेले का आयोजन

क्लब के इतिहास और विकास पर प्रकाश डालते हुए क्लब गुरु प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब बांस बरेली की स्थापना वर्ष 2003 में 51 सदस्यों के साथ हुई थी। आज यह क्लब 22 गौरवपूर्ण वर्ष पूरे कर चुका है और अब यह आगामी तीन वर्षों में अपनी सिल्वर जुबली मनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सिल्वर जुबली तक क्लब की सदस्य संख्या 101 तक पहुंच जाएगी, जिससे क्लब की सामाजिक भागीदारी और भी सशक्त होगी।

वहीं क्लब के सचिव अभय कुमार अग्रवाल ने भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब शहर को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने हेतु एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा क्लब एक भव्य सनातन मेला आयोजित करने की योजना पर भी कार्य कर रहा है। उन्होंने इन प्रयासों में नगर प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई, ताकि ये सामाजिक पहल प्रभावी रूप से कार्यान्वित हो सकें।

Advertisment

समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र खंडेलवाल, सुभाष अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, अभय कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मनीष रस्तोगी, महेश पांडे, लाखन सिंह, पवन निहलानी, विकास अग्रवाल, विभु अग्रवाल, प्रशांत सक्सेना सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-घर में रखी आतिशबाजी में लगी आग, धमाकों से दहले लोग, आतिशबाज समेत दो की मौत

bareilly news Rotary Club Bareilly
Advertisment
Advertisment