Advertisment

अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आर.पी.एफ. की शानदार जीत

मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए।

author-image
Sudhakar Shukla
RPF splendid victory, young bharat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मण्डल क्रीड़ा संघ, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर द्वारा रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोड नं. 04 पर आयोजित अन्तर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में याँत्रिक (समाडी) की टीम ने कार्मिक विभाग को 5 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में आर.पी.एफ. ने विद्युत विभाग को 6 विकेट से मात दी।


पहला मैच: याँत्रिक (समाडी) बनाम कार्मिक विभाग

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्मिक विभाग ने 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टीम के विवेक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 63 रन और अक्षत ने 15 रन का योगदान दिया। भगवान – 2 विकेट, शिखर दयाल, रामकेश मीणा, भीम कुमार, कमल को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए याँत्रिक (समाडी) ने 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। भीम कुमार ने नाबाद 29 रन और कप्तान शिखर दयाल ने 26 रन बनाए। कपिल कुमार – 2 विकेट, दीपक पासवान, विवेक कुमार – 1-1 विकेट मिला।

दूसरा मैच: आर.पी.एफ. बनाम विद्युत विभाग

Advertisment

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विद्युत विभाग ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। सौरभ ने 36 गेंदों में 78 रन और मुकुल शुक्ला ने 39 रन बनाए। वीरेंद्र यादव – 2 विकेट, केदारमल यादव, संदीप भारती, दीपेंद्र – 1-1 विकेट मिला।

आर.पी.एफ. की शानदार बल्लेबाजी:

लक्ष्य का पीछा करते हुए आर.पी.एफ. ने कप्तान केदारमल यादव (17 गेंदों में 43 रन), गोपाल भंडारी (19 गेंदों में 43 रन) और वीरेंद्र यादव (नाबाद 30 रन) की मदद से 13.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की।

Advertisment

टूर्नामेंट के अगले मुकाबले

टूर्नामेंट आयोजक श्री माजिद हसन खान ने बताया कि 26 मार्च 2025 को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे:

1. प्रातः 07:30 बजे: ऑपरेशन्स बनाम लोकोशेड

2. प्रातः 10:30 बजे: यांत्रिक (समाडी) बनाम विद्युत विभाग

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति मंडल क्रीड़ा अधिकारी श्री संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) श्री राजकुमार, सी.डी.ओ. कासगंज श्री शिखर दयाल, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बबलू, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं खेल प्रेमी।

bareilly news izzatnagar bareilly updates
Advertisment
Advertisment