/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/V5GRfe9FFcOXt4G79BXb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
Bareilly News :अलीगढ़ की रूबा ने धर्म बदलकर अपना नाम रूबी रखकर बरेली के राजेश का हाथ थामा है। दोनों ने बृहस्पतिवार को बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में सात फेरे लिए। आश्रम के महंत केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों को विवाह संपन्न कराया।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र की रहने वाली रूबा की मुलाकात बरेली के शाही निवासी राजेश से तब हुई जब वह किसी काम से उसके गांव गया था। राजेश का काम के सिलसिले में रूबा के गांव आना-जाना लगा रहता था। इस बीच दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोस्ती के बाद प्यार में बदल गया। दोनों शादी का फैसला लिया तो धर्म की दीवार आड़े आ गई।
प्रेम संबंधों के बीच धर्म की दीवार आड़े आई तो दोनों ने घरवालों को बिना बताए शादी करने का निर्णय लिया। बृहस्पतिवार को रूबा और राजेश बरेली में अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। जहां उसने धर्म बदलकर अपना नाम रूबा से रूबी रखा और हिंदू रीति रिवाज से राजेश के साथ सात फेरे लिए। रूबी ने बताया कि वह बालिग है और बिना किसी जोर दबाव के अपनी मर्जी से धर्म बदलकर राजेश से विवाह किया है।
बरेली पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
विवाह के बाद रूबी ने बरेली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने अपने परिजनों से उसे और राजेश की जान को खतरे की आशंका जताई है। महंत केके शंखधार ने विवाह का वीडियो भी रिकॉर्ड कराया है, जिसमें रूबी ने अपनी मर्जी से बिना किसी जोर दबाव के धर्म बदलकर हिंदू रीति-रिवाज से राजेश से विवाह करने की बात कही है। रूबी के मुताबिक करीब चार साल से उसकी हिंदू धर्म में आस्था है और वह उसी के अनुसार जीना चाहती है। इसमें उसके परिजन किसी तरह की बाधा उत्पन्न न करें।
यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण की नगरी में दानिया खान से बनी राधा, यमुना में स्नान कर लिए हर्षित के साथ सात फेरे