Advertisment

श्रीकृष्ण की नगरी में दानिया खान से बनी राधा, यमुना में स्नान कर लिए हर्षित के साथ सात फेरे

बरेली की दानिया खान ने श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में सनातन धर्म अपनाकर प्रेमी हर्षित के साथ सात फेरे ले लिए हैं। सनातन धर्म अपनाने पर उसे नया नाम राधा मिला है। शादी से पहले दानिया ने यमुना में स्नान किया फिर बांकेबिहारी मंदिर में दांपत्य जीवन में बंधी।

author-image
KP Singh
एडिट
nadiya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली की दानिया खान ने श्रीकृष्ण की नगर मथुरा में हर्षित यादव से शादी कर ली है। यमुना में स्नान करने के बाद दोनों ने बांकेबिहारी मंदिर में सात फेरे लिए। सनातन धर्म अपनाने के बाद दानिया को नया नाम राधा दिया गया है। 

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली दानिया खान पांच फरवरी को घर से लापता हो गई थी। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो अगले दिन पिता सुहैन रजा ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में परिवार वालों को उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो 20 फरवरी को उसके पिता ने प्रेमनगर थाने प्रेमी हर्षित यादव के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस दानिया और हर्षित की तलाश कर रही है। दानिया ने कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर सीएम योगी और एसएसपी बरेली से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने सीएम योगी और एसएसपी से अपील की कि प्रेमनगर पुलिस उसके प्रेमी के परिवारवालों को परेशान न करे। वह अपनी मर्जी से हर्षित के साथ गई है और उसने सनातन धर्म अपनाकर हर्षित के साथ शादी कर ली है।

दानिया खान
प्रेमी हर्षित यादव के साथ दानिया खान। Photograph: (इंस्टाग्राम)
Advertisment

 यह भी पढ़ें- बरेली की दानिया का वीडियो : पापा ! मैं जहां हूं, खुश हूं... आपके ट्रोल कराने से नहीं छोड़ूंगी हर्षित को

दानिया ने अपने पिता से उन्हें परेशान न करने की अपील की। दानिया का कहना है कि वह प्रेमी हर्षित के साथ बहुत खुश है। उसने जो भी फैसला किया वह अपनी मर्जी से किया इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। कहा कि वह उसकी पुरानी मानसिक स्थिति का हवाला देकर उसे ट्रोल कराने की कोशिश न करें, इससे कुछ होने वाला नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि ट्रोल कराने से वह हर्षित को छोड़ देगी तो ऐसा कभी नहीं होगा।

बचपन से ही थी सनातन धर्म में आस्था

दनिया के मुताबिक उसे शुरू से सनातन धर्म में आस्था है। उसे तिलक लगाना बहुत अच्छा लगता है। सनातन धर्म के त्योहार और परंपराएं उसे काफी पंसद हैं। कहा कि श्रीकृष्ण में उसकी सबसे ज्यादा आस्था होने पर उसने श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हर्षित के साथ शादी करने का फैसल लिया है। वह हर्षित के साथ शादी करके काफी खुश है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नगर निगम: एडटेक को काम देने के लिए रातों रात बदल गईं टेंडर की शर्तें... जानिए कैसे

बोर्ड परीक्षा न दे पाने का मलाल

दानिया का कहना है कि उसकी और हर्षित की 12वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है लेकिन इस सब की वजह से वे परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं इस बात का उन्हें काफी मलाल है। इस सब के कारण उसका यह साल बर्बाद हो गया। इसके अलावा दानिया लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने पिता से हर्षित के खिलाफ लिखाया अपहरण का केस वापस लेने की अपील कर रही है।

सौतेली मां पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

दानिया के मुताबिक उसकी सगी मां की मौत हो चुकी है। मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां उससे बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है। सौतेली मां को उसके और हर्षित के रिश्ते के बारे में पता चल गया था। इसलिए वह पापा को सबकुछ बताने की बात कहकर उसे ब्लैकमेल करके रुपये ऐंठती थी। मां से परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया

Advertisment
Advertisment