Advertisment

एसडीएम ने देखी गोशाला, अव्यवस्थाएं मिलने पर जताई नाराजगी

आंवला के आलमपुर जाफराबाद के गांव सिकोड़ा की वृहद गौशाला में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को एसडीएम नन्हें राम ने गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर खामियां मिलीं।

author-image
Sudhakar Shukla
gaushala
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। आंवला के आलमपुर जाफराबाद के गांव सिकोड़ा की वृहद गौशाला में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोमवार को एसडीएम नन्हें राम ने गौशाला का निरीक्षण किया, जिसमें गंभीर खामियां मिलीं।

इसे भी पढ़ें-सखी आयो बसंत ऋतुवन को कंत, चहुं दिस फुल रही सरसों..

एसडीएम ने व्यक्त की नाराजगी

इस गंभीर चूक के लिए गौशाला सचिव को तत्काल नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गौशाला में पशुओं की संख्या, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और देखभाल से जुड़े आवश्यक रिकॉर्ड का रखरखाव नहीं किया जा रहा था। एसडीएम ने गौशाला प्रबंधन की इस घोर लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। गौशाला में मौजूद 318 गोवंशीय पशुओं में से दो बीमार मिले, लेकिन इनसे संबंधित कोई भी दस्तावेज या रिकॉर्ड मौके पर उपलब्ध नहीं था।

इसे भी पढ़ें-बसंत पंचमी पर्व पर ऑनलाइन गीत, संगीत से सजी महफिल

गोवंशों के रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गौशाला प्रबंधन को सभी आवश्यक रिकॉर्ड तुरंत दुरुस्त करने होंगे और भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मामला गोवंश संरक्षण के प्रति लापरवाही का गंभीर उदाहरण है, जहां सैकड़ों पशुओं की देखभाल का कोई लिखित प्रमाण नहीं रखा जा रहा था।

Advertisment
Advertisment