Advertisment

बदमिजाज सफाईकर्मी... न काम करता था न करने देता था, सभासदों को देता था गालियां, ईओ ने समाप्त की संविदा

बरेली की फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात बदमिजाज सफाई कर्मचारी की ईओ ने संविदा समाप्त कर दी है। यह सफाई कर्मचारी न तो खुद काम करता था न ही अन्य सफाई कर्मियों को करने देता था।

author-image
KP Singh
संविदा सफाई कर्मी से परेशान सभासद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली की फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में तैनात बदमिजाज सफाई कर्मचारी की ईओ ने संविदा समाप्त कर दी है। यह सफाई कर्मचारी न तो खुद काम करता था न ही अन्य सफाई कर्मियों को करने देता था। उसकी दादागिरी का आलम यह था कि यदि कोई सभासद उससे कुछ कह देता तो उसके साथ गालीगलौज करता था और झगड़े पर उतारू हो जाता था। 

बरेली की फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में इलाके के ही गांव अगरास का रहने वाला अंकित संविदा सफाईकर्मी के पद पर तैनात था। अंकित न तो खुद सफाई का कार्य करता था और न ही अन्य कर्मचारियों को करने देता था। वार्ड में सफाई न होने की शिकायत जब सभासद उससे करते थे तो दादागिरी दिखाते हुए उनके साथ गालीगलौज करता था। सभासद कई बार उसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुके थे मगर कार्रवाई नहीं हो रही थी।

हाल ही अंकित ने एक सभासद से बदसलूकी की तो मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की गई। मामले की जानकारी मिलने पर चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी और सभासद प्रदीप गुप्ता समेत अन्य ने विरोध किया तो अंकित ने उनके साथ भी बदसलूकी की। 

बोर्ड मीटिंग में सभासदों के प्रस्ताव पर खत्म की संविदा

सफाई कर्मचारी अंकित की हरकतों से अजीज आकर चेयरमैन और सभी सभासदों ने बोर्ड की मीटिंग में संविदा कर्मचारी अंकित की संविदा समाप्त करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने एकमत होकर पास कर दिया। इसके बाद प्रस्ताव मंडलायुक्त, डीएम और मीरगंज एसडीएम को भेजा गया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा को भी शिकायती पत्र भेजकर संविदा सफाई कर्मचारी अंकित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने सफाई कर्मचारी अंकित को नोटिस जारी कर संविदा समाप्त कर दी।

बोर्ड मीटिंग में ये सभासद थे मौजूद

Advertisment

बोर्ड की मीटिंग में चेयरमैन इमराना बेगम, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, सभासद अबोध सिंह, सभासद शराफत हुसैन, सभासद डॉक्टर मोइन उद्दीन अंसारी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जाकिर हुसैन, प्रेम कुमार कोरी, कृपाल सिंह, सतीश चंद्र महेश्वरी, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, वसीर अहमद, वसीम अहमद, समीर अंसारी, नसरीन, सबीना बी आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 50 करोड़ से बने शौचालयों पर पड़े हैं ताले, दो साल पहले सीएम ने किए थे जनता के हवाले

bareilly news
Advertisment
Advertisment