/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/RLg0wGzYLuuUf2ObAGZz.jpg)
ताले में बंद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने बायोटेक शौचालय। Photograph: (सिविल सोसायटी बरेली।)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर मिले बजट को किस तरह ठिकाने लगाया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जनता की सहूलियत के लिए शहर में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बने 9 बायोटेक शौचालयों पर दो साल से ताले पड़े हैं। मंगलवार को सिविल सोसायटी ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में सिविल सोसायटी की ओर से कहा गया कि Smart City Project के नाम पर मिले धन को जैसे-तैसे और जहां-तहां ठिकाने लगाया जा रहा है, जबकि संसाधनों का सदुपयोग राष्ट्र के समग्र विकास के लिए होना चाहिए। कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बरेली में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से 9 बायोटेक शौचालय का निर्माण करीब दो साल पहले हो चुका है, लेकिन जनता के लिए इन्हें अब तक नहीं खोला गया है, बल्कि इन पर ताले पड़े हुए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/o26MkEcRsUgxZPsSsRnd.jpg)
दो साल पहले मुख्यमंत्री ने किया था लोकार्पण
ज्ञापन में कहा गया कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल पहले इन शौचालयों का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किया था, लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी सभी शौचालयों में ताले लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतना पैसा खर्च होने के बाद भी जनता शौचालय की सुविधा से वंचित है। अगर इन्हें तुरंत चालू नहीं किया गया तो जल्दी ही यह कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है तब तक अस्थायी कर्मचारी रखकर इन्हें चालू कराया जाए ताकि ये जनता के काम आ सकें।
कमिश्नर से भी शौचालय खुलवाने की मांग
सिविल सोसायटी के सदस्यों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अध्यक्ष कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से भी मुलाकात की। उन्होंने कमिश्नर शीघ्र सभी शौचालय खुलवाने की मांग की। कमिश्नर ने उन्हें जल्द ही शौचालय खुलवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान सोसायटी के संयोजक राज नारायण, एडवोकेट अभय भटनागर, एडवोकेट विवेक कश्यप, सुरभि पाठक, मिताली महाजन, करिश्मा देवल, जितेंद्र शर्मा, इंजी रामबाबू वर्मा, अंकुश कश्यप, प्रभु देवेंद्र, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- नगर निगम Bareilly News: स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट सके सो लूट