/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/12/LXs9pIRQhKCcIfBuxEDH.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
रुहेलखंड मंडल के पीलीभीत में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। शारदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने नदी के पार वाले 40 से ज्यादा गांव की दो लाख से अधिक आबादी संकट में फंस गई है। इन गांवों में पैंटून पुल से आवागमन होता है, जो कि जल स्तर बढ़ने के बाद थम गया है। पुल से थोड़ा आगे नदी से निकले नाले की पुलिया भी टूट गई है। आवागमन थमने से नदी पार की करीब दो लाख आबादी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
शारदा नदी उफान पर, पुलिया टूटने से शारदा पार गांवों का संपर्क टूटा
पहाड़ों पर दो दिन से होने वाली बारिश से पीलीभीत में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तराई क्षेत्रों के निचले ग्रामीण इलाके मे परेशानी बढ़ने लगी है। शारदा नदी में पानी अभी और बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने और नदी क्षेत्र के नाले की पुलिया टूटने से पूरनपुर क्षेत्र के शारदा पार गांवों में पैंटून पुल से कार, बस, ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। बाइक चालक टूटी पुलिया के पास से जैसे-तैसे निकलकर आवाजाही कर रहे हैं। सवारी वाहनों का आवागमन न होने से शारदा पार के लोगों को 30 किलोमीटर की जगह 130 किमी का सफर कराना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-Bareilly News: पति ने झगड़ा किया तो पत्नी ने फंदे पर लटक कर दी जान, घर में मचा कोहराम