Advertisment

सीता रसोई का विशाल पुस्तक मेला, नौ लाख की पुस्तकें मुफ्त में वितरित

सीता रसोई भवन पर सीता रसोई पुस्तक बैंक द्वारा इस वर्ष का छठा विशाल पुस्तक मेला आयोजित किया गया। यह पुस्तक मेला पिछले छह रविवार से लगातार सीता रसोई भवन पर आयोजित किया जा रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
sita ki rasoi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सीता रसोई भवन परिसर में सीता रसोई पुस्तक बैंक द्वारा इस वर्ष का छठा विशाल पुस्तक मेला भव्य रूप से आयोजित किया गया। यह पुस्तक मेला विगत छह रविवारों से लगातार उत्साहपूर्वक सीता रसोई भवन में संपन्न हो रहा है। आयोजन से जुड़े सेवादार अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों और पुस्तक प्रेमियों को सुलभ एवं उपयोगी साहित्य उपलब्ध कराना है।

आज आयोजित पुस्तक मेले में बरेली शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों जी.पी.एम., एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल, राधा माधव, बिशप कॉनराड, जिंगल बेल, बी.बी.एल. जी.आर.एम., हार्टमैन, सेंट मारिया, द गुरु, केंद्रीय विद्यालय एवं जिंगल वेल आदि के जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनकी आवश्यक पाठ्यपुस्तकें निःशुल्क वितरित की गईं। इस पहल ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और सेवा भावना को एक नई दिशा दी।

जेईई और नीट तैयारी के लिए सीता रसोई की प्रेरणादायक पहल

सीता की रसोई के समर्पित सेवादार अनुराग मेहरोत्रा ने आज शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए चार मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकें निःशुल्क भेंट कीं। इस प्रयास ने छात्रों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

195 छात्रों ने उठाया सीता रसोई पुस्तक मेले का लाभ

सीता रसोई के अन्य समर्पित सेवादार सौरभ ढिंगरा और विजय बाटला ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि आज आयोजित पुस्तक मेले में लगभग नौ लाख रुपये मूल्य की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस सेवा का लाभ लेकर लगभग 195 छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा को समृद्ध किया। साथ ही, बच्चों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेवादार अनुराग मेहरोत्रा ने उन्हें निःशुल्क पानी की बोतलें भी प्रदान कीं, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और भी सेवा भाव से ओतप्रोत हो गया।

Advertisment

आज के इस सेवा कार्य में राकेश मथुरिया, अनूप जैसवाल, घनश्याम गुप्ता, नरेश भाटिया, अनुराग मेहरोत्रा, संतोष अग्रवाल, सौरभ ढिंगहरा, डी.के. अग्रवाल, ए.के. आहूजा, अमित गुप्ता, विजय बाटला, आशा अग्रवाल, अमित गुप्ता, कैलाश बंसल और महेंद्र सिंह आदि सहित अनेक स्वयंसेवकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। संतोष अग्रवाल और अनुराग मेहरोत्रा द्वारा बच्चों को निःशुल्क कॉपी, पेन और स्केल भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, आज राधा कुंज कॉलोनी, बिसलपुर रोड से रश्मि और बिपिन अग्रवाल ने 11 कन्याओं के विवाह हेतु आवश्यक बर्तन भेंट किए।

यह भी पढ़ें-रेलवे: चलती ट्रेन में न चढ़ें-उतरें, न ही छत पर यात्रा करें, यात्रियों को किसने दी यह जानकारी

bareilly news
Advertisment
Advertisment