/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसवांददाता
रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली तीन जोड़ी यानी कुल मिलाकर छह नई ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। इससे पहले 18 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की जा चुकी है। गर्मियों की छुट्टियों में नियमित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति के बाद विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ताकि यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सके।
धनबाद-चंडीगढ़ और आनंद विहार-मुजफ्फरपुर के बीच होगा संचालन
03311 धनबाद-चंडीगढ़ ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को धनबाद से रात 23:50 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 6:42 बजे बरेली आएगी और इसके अगले दिन तड़के 3:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 03312 चंडीगढ़-धनबाद ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 17 अप्रैल से 19 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को चंडीगढ़ से सुबह छह बजे चलने के बाद दोपहर 3:40 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह नौ बजे धनबाद पहुंचेगी।
03313 धनबाद-चंडीगढ़ ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 12 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद में रात 11:50 बजे चलने के बाद अगले दिन शाम 6:20 बजे बरेली आएगी और इसके अगले दिन तड़के 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में 03314 चंडीगढ़-धनबाद ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 14 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह छह बजे चंडीगढ़ से चलने के बाद दोपहर 3:10 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह नौ बजे धनबाद पहुंचेगी।
04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 24 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद विहार से सुबह नौ बजे चलने के बाद दोपहर 1:30 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 25 अप्रैल से 30 बजे तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 6:15 बजे चलने के बाद रात 10:33 बजे बरेली आएगी और अगले दिन तड़के 3:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें-19 केंद्रों पर आज एनडीए और सीडीएस की परीक्षा, आठ हजार अभ्यर्थी होंगे पंजीकृत