/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/1cIPkK7P1jP7azj5Nigl.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकर सुधारि
बरनउ रघुवर विमल जसु जो दायक फल चारि...
बुद्धिहीन तनु जानि के सुमिरऊ पवन कुमार
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हर हु क्लेश विकार
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपिस तिहू लोक उजागर...
जब छोटे बच्चों ने इस तरह से हनुमान चालीसा गाया तो मंदिर में भजन कीर्तन करने आए श्रद्धालु आनंद से झूम उठे। श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में मंगलवार को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। ढोलक, मजीरे हारमोनियम की थाप पर हनुमान चालीसा के पाठ मने पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।
मंदिर कमेटी सचिव रवि छाबड़ा की श्रद्धालुओं से अपील
उसके बाद हनुमान जी की आरती हुई। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। आज के कार्यकम की शोभा इस बात की भी थी कि छोटे बच्चों ने हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में शामिल होकर उसे गाया। उस से पूर्व हरि संकीर्तन मंडल द्वारा जुगल जोड़ी सरकार के श्रीचरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी दी और हरि मंदिर प्रांगण को कृष्णमय बना दिया। मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि श्री हरि मंदिर में इस तरह से सामुहिक पाठ व आरती पिछले कई वर्षों से जारी है। सभी बरेली वासियो श्रद्धालु से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की प्रार्थना है । अंत में सभी उपास्थित भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें-डीएम बोले- सांप्रदायिक सौहाद्र और शांतिपूर्ण माहौल में कराएं उर्स