Advertisment

समाजसेवियों ने कुष्ठ आश्रम में बांटा जरूरत का सामान

समाजसेवियों ने बरेली के रामगंगा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के साथ होली की खुशियां साझा कीं। उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों को रंग, पिचकारी समेत खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों को नए कपड़े भी दिए गए।

author-image
KP Singh
कुष्ठ आश्रम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। समाजसेवियों ने बरेली के रामगंगा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के साथ होली की खुशियां साझा कीं। उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों को रंग, पिचकारी समेत खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों को नए कपड़े भी दिए गए।

यह भी पढ़ें- परीक्षा देने जा रही हाईस्कूल की छात्रा अगवा, परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका

समाजसेवियों ने बच्चों के साथ खेली होली

समाजसेवियों ने बच्चे को नए कपड़े, गुलाल, मास्क, टोपी, चॉकलेट, टूथपेस्ट, पिचकारी, साबुन, सोया, साड़ी, पैंट-शर्ट, कुरकुरे, फल, जूस आदि का वितरण किया। इसके बाद समाजसेवियाें ने बच्चों के साथ होली भी खेली। इस दौरान प्रदेश सचिव जेल विजिटर रवि गोयल, राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, राजीव अस्थाना, डॉ. मनोज मिश्रा, संजीव पांडेय, अरविंद मिश्रा, विष्णु पांडेय, राजेंद्र शर्मा, शिवम गुप्ता, शुभम अग्रवाल, पराग अग्रवाल, पन्नू सक्सेना, राजीव लोचन शर्मा, अरुण शुक्ला, मदन शर्मा, मुकेश शर्मा, पुनीत त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। 

Advertisment
Advertisment