/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/IagZuPxnrjglZxji1hal.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।प्रेमनगर क्षेत्र में कुछ दबंगों ने व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके व उसकी बेटी-बेटे के साथ मारपीट की। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने जाने से मारने की धमकी दी। व्यापारी का आरोप है कि आरोपी हर महीने रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों समेत कई अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें-जस क्रिकेट एकेडमी ने गज ग्रीन्स और हल्द्वानी क्रिकेटर्स ने हरदोई स्ट्राइकर्स को हराया
शराब के नशे में बेकाबू आरोपियों ने दुकान में की तोड़फोड़
प्रेमनगर के भूड़ निवासी किशन मौर्य ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे, जब वह डीडीपुरम पेट्रोल पंप के सामने स्थित अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी चार-पांच युवक लाठी-डंडों से लैस होकर दुकान में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ की। हमले के दौरान अधिकतर आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन दो आरोपी, राजबीर कश्यप और मनोज कश्यप, वहीं डटे रहे।
इसे भी पढ़ें-मानवीय संबंध और सामाजिक मूल्यों पर आधुनिकता का दबाव
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने शराब के नशे में न केवल उनकी दुकान को नुकसान पहुंचाया, बल्कि उनकी बेटी और बेटे के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने खुलेआम रंगदारी की मांग करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि दुकान चलानी है, तो हर महीने रंगदारी देनी होगी, वरना गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि यदि पैसे देने में आनाकानी की, तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दूंगा।
इसे भी पढ़ें-Bareilly : रोडवेज बस चालक को महिला ने सड़क पर चप्पलों से पीटा, बचाने में पुलिस के छूटे पसीने
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जुटी जांच में
पीड़ित ने बताया कि पूरी घटना उनकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने पुलिस को फुटेज सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोपियों पर तोड़फोड़, मारपीट और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।