Advertisment

Bareilly : रोडवेज बस चालक को महिला ने सड़क पर चप्पलों से पीटा, बचाने में पुलिस के छूटे पसीने

बरेली के सेटेलाइट चौराहे पर बुधवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक महिला चप्पल लेकर रोडवेज बस चालक को पीटने लगी। गुस्से से लाल पीली महिला को शांत कराने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। दरअसल महिला बस के ऑटो को टक्कर मारने की वजह से गुस्साई थी।

author-image
KP Singh
satellite bus stand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। रोडवेज बस ऑटो से टकराने पर जान जोखिम में पड़ने पर ऑटो सवार महिला आपा खो बैठी। पहले उसने चप्पलों से सड़क पर रोडवेज बस चालक को जमकर पीटा, फिर डंडा लेकर दौड़ा लिया। सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहे पर हुई इस घटना में चालक को महिला से बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

बरेली में सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहे पर बुधवार को एक रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में बैठी सवारियों की जान पर बन आई। बमुश्किल जान बचने पर ऑटो में सवार एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा। महिला ने चालक को बस से बाहर खींच लिया, इसके बाद उस पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दीं। इसके बाद डंडे से उसकी पिटाई की। 

यह भी पढ़ें- Bareilly Junction : ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Advertisment

चौराहे पर बना रहा अफरातफरी का माहौल

बताते हैं कि बस जब ऑटो से टकराई तो उसकी रफ्तार तेज थी। ऑटो में कई सवारियां बैठी थीं। बस की टक्कर लगते ही ऑटो में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई। इस बीच ऑटो में बैठी एक महिला गुस्से से तमतमाते हुए बाहर उतरी और उसने चप्पल उतारकर बस चालक को पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर मारपीट होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस वाले भी पहुंच गए। पुलिसवाले बस चालक को बचाने का प्रयास करते रहे लेकिन महिला उसे पीटती रही।

यह भी पढ़ें- Bareilly : नौकरी के बहाने युवती को स्पा सेंटर में बुलाया, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका

Advertisment

बहस के दौरान बोले अपशब्द तो फूटा महिला का गुस्सा

महिला का कहना था कि जब उसने बस चालक से लापरवाही से बस चलाने की शिकायत की तो वह बहस करने लगा और उल्टा ही उसे अपशब्द कह दिए। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। 

Advertisment
Advertisment