/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/xFiJxX3N7Es5MmUZsKFU.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। रोडवेज बस ऑटो से टकराने पर जान जोखिम में पड़ने पर ऑटो सवार महिला आपा खो बैठी। पहले उसने चप्पलों से सड़क पर रोडवेज बस चालक को जमकर पीटा, फिर डंडा लेकर दौड़ा लिया। सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहे पर हुई इस घटना में चालक को महिला से बचाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
बरेली में सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहे पर बुधवार को एक रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो में बैठी सवारियों की जान पर बन आई। बमुश्किल जान बचने पर ऑटो में सवार एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा। महिला ने चालक को बस से बाहर खींच लिया, इसके बाद उस पर चप्पलें बरसाना शुरू कर दीं। इसके बाद डंडे से उसकी पिटाई की।
यह भी पढ़ें- Bareilly Junction : ट्रेन में यात्रियों के बीच मारपीट, अस्पताल में भर्ती
चौराहे पर बना रहा अफरातफरी का माहौल
बताते हैं कि बस जब ऑटो से टकराई तो उसकी रफ्तार तेज थी। ऑटो में कई सवारियां बैठी थीं। बस की टक्कर लगते ही ऑटो में बैठी सवारियों की जान हलक में आ गई। इस बीच ऑटो में बैठी एक महिला गुस्से से तमतमाते हुए बाहर उतरी और उसने चप्पल उतारकर बस चालक को पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर मारपीट होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस वाले भी पहुंच गए। पुलिसवाले बस चालक को बचाने का प्रयास करते रहे लेकिन महिला उसे पीटती रही।
यह भी पढ़ें- Bareilly : नौकरी के बहाने युवती को स्पा सेंटर में बुलाया, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका
बहस के दौरान बोले अपशब्द तो फूटा महिला का गुस्सा
महिला का कहना था कि जब उसने बस चालक से लापरवाही से बस चलाने की शिकायत की तो वह बहस करने लगा और उल्टा ही उसे अपशब्द कह दिए। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।