Advertisment

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड में सपा पार्षद गौरव सक्सेना को क्लीन चिट

बरेली के पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लाट पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड में दर्ज मुकदमों में सपा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना का नाम भी शामिल किया गया। जांच में सपा पार्षद की इसमें संलिप्तता नहीं पाए जाने पर उनका नाम हटा दिया गया है।

author-image
KP Singh
गौरव सक्सेना
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पिछले साल जून में पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में दिनदहाड़े गोलियां चली थीं। इस गोलीकांड में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। विवेचना के दौरान करीब चार महीने बाद इनमें सपा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना का शामिल किया गया था। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ था। उच्च अधिकारियों के आदेश पर हुई जांच में सपा पार्षद की इस मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई। इस पर कोर्ट ने मुकदमों से उनका नाम हटाकर पुलिस से स्पष्टीकरण मांगा है।

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के मुकदमों में पार्षद गौरव सक्सेना का नाम आने पर उनके पक्ष में सपा नेताओं ने एसएसपी अनुराग आर्य से मिलकर पार्षद के निर्दोष होने और साजिशन मुकदमों में नाम शामिल कराने की बात कहकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इस पर एसएसपी ने एसपी सिटी मानुष पारीक को जांच सौंपी थी।
सपा पार्षद ने डीजीपी और गृह सचिव को पत्र लिखकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी, इस पर वहां से भी जांच शुरू हो गई थी। जांच के बाद कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट पर सपा पार्षद गौरव सक्सेना की संलिप्तता नहीं पाए जाने और उनके स्थान पर गौरव सक्सेना पुत्र अशोक कुमार सक्सेना निवासी त्रिलोक विहार का नाम प्रकाश में आने की बात कही। इसके बाद सपा पार्षद गौरव सक्सेना का गिरफ्तारी वारंट निरस्त कर दिया गया। साथ ही कोर्ट ने पूर्व विवेचक का स्पष्टीकरण मांगा है कि आरोपी न होने के बावजूद पार्षद गौरव सक्सेना का न्यायालय से एनबीडब्ल्यू क्यों जारी कराया गया।

समर्थकों ने मिठाई बांटकर किया पार्षद का स्वागत

मुकदमों से नाम हटने पर सपा पार्षद दल नेता का शास्त्रीनगर में फूलमाला पहनाकर और मिठाई बांटकर स्वागत किया गया। पार्षद ने कहा कि वह पहले दिन से यह बात कह रहे थे कि उनका नाम गलत शामिल किया गया है, उनके समान नाम का अन्य व्यक्ति इस घटना में शामिल है जोकि निष्पक्ष जांच में साबित हो गया। इस लड़ाई में उनकी पार्टी सहित अन्य काफी संख्या में, जो भी लोग उन पर भरोसा कर उनके साथ खड़े थे। वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
स्वागत करने वालों में सतीश जौहरी, सुभाष सक्सेना, तरनजीत सिंह, रवि जौहरी, राजेश कुमार, मनीष जलोटा, अनिल रस्तोगी, टीपी यादव, शक्ति मंगलम, प्रभात कुमार, अनिल कंचन, निखिल, अजय प्रताप सिंह, अमित शर्मा, ममता गंगवार, दुर्गेश सक्सेना, दिपाली सक्सेना, सविता, रिंकी पांडेय, महेश्वरी गंगवार, श्वेता शर्मा, लता सक्सेना, चंदा सिंह, डॉ. निशी सक्सेना आदि क्षेत्रवासी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: सरेआम महिला को अगवा कर गोली मारी, गांधी उद्यान के पास फेंक कर बदमाश फरार

bareilly news bareilly
Advertisment
Advertisment