Advertisment

8सपा महासचिव मंदिर में आएं टू दिखा देंगे देवताओं की ताकत...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के हिंदू देवी देवताओं पर दिए विवादित बयान पर सर्वदेव साईं मंदिर के सर्वांकार पंडित सुशील पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई है।

author-image
Sudhakar Shukla
SP General Secretary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के हिंदू देवी देवताओं पर दिए विवादित बयान पर सर्वदेव साईं मंदिर के सर्वांकार पंडित सुशील पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इंद्रजीत सरोज हमारे मंदिर में आएं तो हम सनातन उन्हें देवी देवताओं की ताकत दिखा देंगे। अन्यथा हिन्दू धर्म के बारे मे इस तरह से बयान देना बंद करें। 

सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के विवादित बयान ने नया  धार्मिक विवाद खड़ा कर दिया है। इसमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया था कि “अगर हिंदू मंदिरों और देवताओं में ताकत होती, तो महमूद गजनवी, मोहम्मद गौरी और मोहम्मद बिन कासिम जैसे आक्रांताओं की हिम्मत नहीं होती कि वे भारत आते और मंदिरों को तोड़ते।”

इंद्रजीत सरोज के इस बयान पर साईं मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की। साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी सवाल पूछ डाला। सुशील पाठक ने कहा,“सबसे पहले मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूँ कि जब उन्हें हिंदू देवताओं पर विश्वास नहीं है तो उन्होंने केदारनाथ मंदिर क्यों बनवाया? अगर आस्था है तो फिर अपने विधायक के इस अपमानजनक बयान पर कार्रवाई करें।  

भगवान कृष्ण के चमत्कार का हवाला दिया

पंडित सुशील पाठक ने भगवान श्रीकृष्ण के चमत्कारों का हवाला देते हुए कहा कि“जब भगवान श्रीकृष्ण केवल 7 वर्ष के थे। तब उन्होंने 7 कोसका गोवर्धन पर्वत अपनी सबसे छोटी उंगली पर 7 दिनों तक उठाया था। यह शक्ति किसी सामान्य व्यक्ति की नहीं, बल्कि स्वयं भगवान की थी, जिन्होंने गोवर्धन पर्वत सबसे छोटी उंगली पर उठाकर बृजवासियों की रक्षा की थी।”

Advertisment

उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर की अमर ज्योति का भी उल्लेख करते हुए कहा कि“अकबर जैसा शक्तिशाली राजा भी इस ज्योति को बुझाने में असमर्थ रहा। अंततः उसे देवी मां के आगे झुकना पड़ा।”

पंडित सुशील पाठक ने इंद्रजीत सरोज को चुनौती देते हुए कहा कि,“अगर उन्हें देवताओं की शक्ति पर संदेह है तो वे मेरे पास आएं।  मंदिर में बैठें। मैं उन्हें हिंदू मंदिरों और देवताओं की शक्ति दिखा दूंगा।”

अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  आग्रह किया कि इस प्रकार की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयानों पर सख्त कार्रवाई करें। जिससे समाज में सौहार्द बना रहे।

Advertisment

पाठक ने कहा कि यह मामला अब सियासी गर्मी के साथ धार्मिक असंतोष का रूप भी लेता दिख रहा है। आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-उर्स-ए-जीलानी बाबा की नज़्र में देश की तरक़्क़ी और अमन के लिए दुआ

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment