/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/DmeCTJ0OYyVYmyCJrT8x.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और पार्टी के मीरगंज विधानसभा प्रभारी मनोहर सिंह पटेल का भतीजा 24 वर्षीय सुमित पटेल पिछले पांच दिनों से लापता है। सुमित की मां विद्या देवी की ओर से भुता थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है। उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार वाले परेशान हैं।
भुता क्षेत्र का मामला, होली के अगले दिन 15 मार्च को घर से गया था सुमित
सुमित भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर का निवासी है। मां विद्या देवी ने दर्ज कराई गुमशुदगी में बताया कि उनका छोटा बेटा सुमित पटेल होली के अगले दिन 15 मार्च की सुबह करीब 08.30 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा। परिवार वाले देर शाम तक उसका इंतजार करते रहे। इसके बाद गांव में संभावित जगह तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर रिश्तेदारों और मिलने वालों से पता किया, लेकिन सुमित का कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल बंद जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-जमीन पर कब्जे में फंसे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन, दर्ज हुई रिपोर्ट
मां की ओर से भुता थाने में दर्ज कराई गई गुमशुदगी
परिजनों के मुताबिक सुमित शराब पीने का आदी है। कुछ गलत प्रवृत्ति के लोगो की संगत में पड़ गया है, जिससे अपना भला बुरा नहीं समझता है। इससे परिजन सुमित के साथ अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं। तीन दिन तक तलाश करने पर सुमित का कुछ पता नहीं चला तो 18 मार्च को उसकी मां विद्या देवी की ओर से भुता थाने में तहरीर दे दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
प्रधानी को लेकर चल रही रजिंश
सपा नेता मनोहर सिंह पटेल के भाई मनोज सिंह पटेल केसरपुर के प्रधान रह चुके हैं। इस कारण विरोधी पक्ष के लोग मनोज पटेल और उनके परिवार के लोगों से रंजिश मानते हैं। परिजनों को आशंका है कि कहीं प्रधानी की रंजिश में तो सुमित को गायब दिया हो। यदि ऐसा हुआ तो उसके साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है।