Advertisment

जमीन पर कब्जे में फंसे समाजवादी पार्टी के चेयरमैन, दर्ज हुई रिपोर्ट

सेंथल के समाजवादी पार्टी (सपा) चेयरमैन कंबर एजाज उर्फ शानू और दो अन्य पर हाफिजगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आरोप है कि उन्होंने जबरन जमीन पर कब्जा करने, पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी।

author-image
Sudhakar Shukla
Shanu
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। सेंथल के समाजवादी पार्टी (सपा) चेयरमैन कंबर एजाज उर्फ शानू और दो अन्य पर हाफिजगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आरोप है कि उन्होंने जबरन जमीन पर कब्जा करने, पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उसे चेतावनी दी गई है कि यदि वह अपनी जमीन पर जाता है, तो उसे जिंदा जलाकर सबूत मिटा दिया जाएगा। पुलिस ने मुख्य आरोपियों के साथ 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया हैं

इसे भी पढ़ें-बरेली में गौकशी की बड़ी वारदात : SSP ने लापरवाही मिलने पर 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगी

मामले की शिकायत हाफिजगंज पुलिस से की गई, जिसके बाद कंबर एजाज उर्फ शानू, कमर, ताबिश समेत 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। सुमित सक्सेना का दावा है कि आरोपितों का एक गिरोह है, जिसका सरगना कंबर एजाज उर्फ शानू हैं। उन्होंने बताया कि उनसे पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और हत्या की धमकी दी गई।

इसे भी पढ़ें-देवर ने भाभी का हाथ तोड़ा, मृतक की सरकारी नौकरी को लेकर हो रही बहस

Advertisment

जान से मारने की कोशिश

आरोप है कि ताबिश ने धमकी दी कि यदि कोई अन्य समुदाय का व्यक्ति इस इलाके में आया, तो उसे जिंदा जला दिया जाएगा। आरोपियों ने खेत से करीब 8 कुंतल तार और अन्य सामान उखाड़कर ले गए। इस दौरान ताबिश ने अली अब्बास पर तमंचे से फायरिंग भी की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। मौके पर मौजूद भीड़ ने किसी तरह उनकी जान बचाई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर जबरन उठाने की कोशिश की। सुमित ने बताया कि 17 जनवरी को कस्बे के अली अब्बास ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि कंबर, ताबिश समेत 4-5 लोग खेत में घुसकर तार तोड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-गुड्डू और रिदम ने अपनी प्रतिस्पर्धा में जीते दो स्वर्ण पदक

राजस्व विभाग ने की मामले की जांच

शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर नापजोख की और सीमा निर्धारण कर दिया। इसके बाद खेत के चारों ओर कांटों का तार भी लगा दिया गया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। वीर सावरकर नगर निवासी सुमित सक्सेना ने बताया कि उन्होंने सेंथल कस्बे में कृषि भूमि खरीदी थी, लेकिन कामकाज की व्यस्तता के चलते वहां कम ही जा पाते थे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment