/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/P4sXj6JBAp39uQKxhv19.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देशों एवं कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह के संरक्षण में आयोजन हुई। प्रतियोगिता में अमरजीत सिंह ने उत्कृष्ट वक्तृत्व कौशल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि नेहा सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान अर्जित किया।
भाषण के विषय
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न समसामयिक और विचारोत्तेजक विषयों पर अपने विचार प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुख रूप से "विकसित भारत की संकल्पना", "प्रदेश के भौगोलिक एवं सामाजिक आधार पर विद्यमान आर्थिक और सामाजिक दूरी पर प्रौद्योगिकी का प्रभाव: लाभ, हानि एवं समाधान", "नव प्रौद्योगिकी युग में भारत के संविधान में सुधार की संभावनाएं और सीमाएं", तथा "भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर, भारतीय संविधान और अमृत काल में विकसित भारत की दिशा में सामंजस्य का मार्ग" जैसे विषय शामिल थे। छात्रों ने इन विषयों पर गहन विश्लेषण और तर्कपूर्ण दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता को अत्यंत ज्ञानवर्धक बना दिया।
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम का सफल आयोजन कुलसचिव संजीव कुमार सिंह एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे की देखरेख में आयोजन हुआ। आयोजन में सांस्कृतिक समिति के सदस्यगण डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. सुरेश, तपन, मनोज एवं मोहन सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही, कल्चरल क्लब के छात्र सदस्यों मो. फैज, पीयूष कुमार, दीपांशु दीप, पंखुड़ी कंचन, अनुष्का, अमरजीत सिंह, अभिषेक कुमार, सौरव सिंह, स्वाति, स्नेहा गौतम, प्रवीण कुमार, पुष्पेंद्र, आशीष, अंतिका, मीना, अभिषेक कुमार खरवार, पूनम और अर्चना ने पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।