/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/8QH8hVzL83hssC9lpSlT.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। उपभोक्ता से रुपये लेने के बाद बिल जमा न करने के आरोपी संविदा पर तैनात एसएसओ (सब स्टेशन ऑपरेटर) को विभाग ने बर्खास्त कर दिया। इसका पता लगने पर संविदा कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहीं, पीड़ित उपभोक्ता ने अपने रुपये वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मीरगंज विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर तैनात एसएसओ अभिषेक गंगवार ने गोमती देवी से 20 हजार रुपये लेकर बिल जमा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन उसने न तो बिल जमा किया और ना ही गोमती देवी के रुपये लौटाए। संविदा कर्मचारी के पास बार-बार चक्कर लगाने से परेशान हुई पीड़िता ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) निखिल जायसवाल को तीन मार्च को शिकायत दिया। एसडीओ ने मामले की जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसओ अभिषेक गंगवार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें-विजीलेंस टीम का फरीदपुर में छापा, संविदा कर्मी के घर 90 बिजली के मीटर पकड़े गए, एफआईआर
एसडीओ ने जांच कराने के बाद अधिशासी अभियंता को लिखा था पत्र
तीन मार्च को एसडीओ निखिल जायसवाल ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को अभिषेक गंगवार के बारे में पत्र लिखा। उन्होंने बताया कि अभिषेक बिल संशोधन करने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करता है, और बिजली घर आने वाले उपभोक्ताओं से रुपये लेकर बिल जमा नहीं करता है। इससे विभाग की छवि धूमिल होने के साथ उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना में छूट का लाभ भी नहीं मिल पाया, और न ही अभिषेक गंगवार ने अपनी कार्यशैली में कोई सुधार किया।
अधिशासी अभियंता ने आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा
10 मार्च 2025 को अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बरेली को पत्र लिखकर अभिषेक गंगवार के कृत्यों के दृष्टिगत सेवा समाप्ति के लिए कहा। इसके साथ ही अभिषेक गंगवार उर्फ लोमेश के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। एसडीओ निखिल जायसवाल ने बताया कि अभिषेक गंगवार की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच में पुष्टि हुई है। उसके विरुद्ध पत्राचार किया गया है। सेवा समाप्ति के साथ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।