/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/tBA1VI7S94Pv1Fqsc43f.jpg)
बरेली।एसएसपी अनुराग आर्य ने 26 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। बुधवार को जारी की गई तबादला सूची में कई चौकी प्रभारियों के नाम शामिल हैं। सुभाषनगर के चौकी प्रभारी वकार अहमद को बाकरगंज चौकी भेजा गया है। बाकरगंज से दरोगा प्रमोद कुमार को चौकी प्रभारी सुभाषनगर बनाया गया है। भुता थाने के दरोगा सुभाष सिंह को आंवला भेजा गया है। फतेहगंज पूर्वी थाने के दरोगा सहेंद्र पाल को किला की गढ़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइंस से दरोगा जय सिंह निगम को रिछा चौकी भेजा गया।
इसे भी पढ़ें-टंकी पर चढ़कर महिला का फुल ड्रामा, अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी
तबादले में चौकी प्रभारी भी शामिल
मीरगंज थाने के दरोगा शिव कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी बैरियर टू, दयानंद शर्मा को केंद्रीय कारागार चौकी से भुड़िया चौकी, कुशलपाल सिंह को रिछा से मॉडल टाउन चौकी, अनूप सिंह को जोगी नवादा से अहलादपुर चौकी, धर्मेंद्र कुमार को अहलादपुर से जोगी नवादा चौकी, इंद्रपाल सिंह को बैरियर टू से चौकी प्रभारी कस्बा आंवला, सतीश कुमार को आंवला कस्बा से चौकी प्रभारी केंद्रीय कारागार, नाहर सिंह को कर्मचारी नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। शेर सिंह थापा को कर्मचारी नगर से पुलिस लाइन भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ पर विवादित बयान देने में फंसे पूर्व सपा विधायक, एफआईआर दर्ज
थानों में तैनात किए गए दरोगा
सुभाषनगर थाने के दरोगा योगेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बिहारीपुर, विनोद सिंह को बिहारीपुर से पीआरओ एसएसपी, शाही थाने के मनोज कुमार को चौकी प्रभारी अशरफ खां छावनी, अशोक कुमार को अशरफ खां छावनी से सुभाषनगर थाने भेजा गया है। वहीं धर्मेंद्र सिंह को टीपी नगर से हटाकर टांडा छंगा चौकी प्रभारी बनाया गया है। हरेंद्र प्रताप सिंह को टांडा छंगा से टीपी नगर भेजा गया है। पुलिस लाइंस से दरोगा सुनील कुमार को थाना सीबीगंज, वीरेंद्र कुमार को थाना शाही, सुभाषचंद्र को पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक, संजय कुमार सिंह को कोतवाली, प्रमोद कुमार तोमर को थाना भुता भेजा गया है। कोतवाली के दरोगा गौरव कुमार खत्री को चौकी प्रभारी सेटेलाइट बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें-खाद की दुकानों पर जिला कृषि अधिकारी का छापा, कही रेट बढ़ाने का तो नही है स्यापा