Advertisment

एसएसपी ने ड्यूटी से नदारद पांच पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने बिना सूचना ड्यूटी से नदारद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
KP Singh
एसएसपी अनुराग आर्य
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Bareilly News : एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही और गैरहाजिर रहने पर दो हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक पुलिस महकमे में अनुशासन सर्वोपरि है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही या बिना सूचना गैरहाजिर रहना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 

बरेली जिले में तैनात ये पुलिस कर्मी लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। एसएसपी ने इनकी जानकारी निकलवाई तो पता चला कि मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह, जिनकी तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में की गई है वह बिना सूचना 19 दिसंबर 2024 से ड्यूटी से नदारद है।

वहीं मुख्य आरक्षी लईक अहमद की तैनाती थाना बारादरी में थी। उन्हें शांति व्यवस्था के लिए सम्भल  ड्यूटी के लिए भेजा गया था लेकिन संभल में ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह वापस नहीं आए। उनका नवंबर 2024 से काई अता पता नहीं था।

आरक्षी बेबी कुमार की तैनाती बरेली पुलिस लाइन में थी। वह 16 नवंबर 2024 को तीन दिन की छुट्टी पर गए थे लेकिन इसके बाद वापस नहीं आए, जबकि बरेली के नवाबगंज थाने में तैनात महिला आरक्षी मायावती 9 दिसंबर 2024 को 2 दिन की छुट्टी लेकर गई थी, इसके बाद वह भी नहीं लौटीं। बरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात अनुचर विक्की कश्यप की ड्यूटी एडीजी जोन बरेली के कार्यालय के मैस में लगाई गई थी। वह 9 दिसंबर 2024 से ड्यूटी से बिना सूचना गैरहाजिर चल रहे थे। 

ये पुलिसकर्मी किए गए निलंबित

Advertisment

एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, बारादरी में तैनात हेड कांस्टेबल लईक अहमद, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल बेबी कुमार, नवाबगंज में तैनात महिला कांस्टेबल मायावती और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल विक्की कश्यप को निलंबित किया है। 
एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि कोई भी कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करता या गैरहाजिर मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में बड़ा फर्जीवाड़ा... शातिर गिरोह ने विभाग को झांसा देकर उपभोक्ताओं के बिल जमा करने में किया खेल

bareilly bareilly news
Advertisment
Advertisment