/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/945r3jhDVVbM6EC2iAgX.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे घोषित हो गए। इसमें नगर निगम से संचालित तिलक इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नगर निगम से संचालित तिलक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल के छात्र विशेष कुमार ने 89.83 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर अनुभव कुमार रहे। उन्होंने 86.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरे स्थान पर अनमोल शर्मा के 78.40 प्रतिशत नंबर आए। हाईस्कूल में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 72.94 प्रतिशत रहा।
विज्ञान वर्ग में अनस ने 73.6 प्रतिशत के साथ किया टॉप
इंटरमीडिएट 2025 में विज्ञान वर्ग में 71.42 प्रतिशत छात्र सफल हुए। इनमें अनस 73.6 प्रतिशत अंक लेकर पहले, अदनान साबरी 73.2 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरे और उपदेश पांडेय 70.40 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में 89.47 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। इसमें तनिष्क 64.6 प्रतिशत, विपिन राठौर 61.4 प्रतिशत और संजय राठौर 61.2 प्रतिशत अंक हासिल करके क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षा परिणाम 83.05 प्रतिशत रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/Qlyz17IlVDnVF9evenQe.jpeg)
तिलक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ़ हरिओम मिश्र ने बताया कि उनके विद्यालय में यूपी बोर्ड में दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र इंटर और हाईस्कूल परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। तमाम छात्रों ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की। छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए विद्यालय के शिक्षक स्टाफ ने भी पूरी मेहनत की। अगले शैक्षिक सत्र में पढ़ाई की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार का प्रयास रहेगा।
यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड: टॉप टेन में बरेली की तीन बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम