/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/26/iZzvV2VKsL7CG3AMKiit.jpg)
Dr. Prabhakar Gupta, Principal SRMS CET
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में तीन दिवसीय (27 से 29 मार्च 2025) हैकाथॉन 3.0 27 मार्च से आरंभ हो रहा है। कालेज के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से टेक एज सेल द्वारा आयोजित हैकाथॉन 3.0 का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के लिए नवाचार और तकनीकी समाधानों को बढ़ावा देना है। यह प्रतिभाशाली विद्यार्थी आपदाओं को कम करने के लिए टिकाऊ और परिपत्र समाधान विकसित करने का मंच है। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) के प्रिंसिपल, प्रेसिडेंट आईआईसी एवं हैकाथॉन 3.0 के इवेंट डायरेक्टर डा.प्रभाकर गुप्ता ने दी।
चार राज्यों के 157 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण
उन्होंने कहा कि इस बार इंजीनियरिंग कालेजों के बीच हैकाथॉन 3.0 की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अब तक इसमें शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य के विभिन्न कालेजों के 157 प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह सभी 43 टीमों के रूप में एसआरएमएस सीईटी पहुंच रहे हैं। यह प्रतिभागी 27 मार्च से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय हैकाथॉन 3.0 में हिस्सा लेंगे। अपने तकनीकी एवं समस्या-समाधान कौशल से प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आपदा प्रबंधन के लिए अभिनव दृष्टिकोण विकसित करने के लिए सहयोग करेंगे।
27 मार्च सुबह 9:30 बजे से होगा हैकाथॉन 3.0 का आगाज
हैकाथॉन 3.0 में विजेता को एक लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार हासिल करने का मौका मिलेगा। 27 मार्च को सुबह विशेषज्ञों की चर्चा के साथ सुबह 9:30 बजे से हैकाथॉन 3.0 आरंभ होगा। करीब एक घंटे की चर्चा में टीमों के सदस्य उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों सहित निर्णायकों के पैनल के समक्ष अपनी परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के साथ हैकाथॉन 3.0 आरंभ होगा। इसमें टीमें अपने प्रस्तावित समाधानों के लिए प्रोटोटाइप और मॉडल बनाने के लिए तीन दिन गहनता से काम करेंगी। जबकि हैकाथॉन 3.0 का उद्घाटन गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे होगा, इसमें प्रौद्योगिकी, नवाचार और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ता संबोधित करेंगे। हैकाथॉन के अंतिम दिन शनिवार शाम 3 बजे विजेताओं की घोषणा की जाएगी और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us