/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/HlyvFa1pfkn3TE1PAyO9.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
शहर के आवासीय और कामर्शियल भवनों के नक्शा स्वीकृत करने वाला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के ऑफिस का पता अब बदल गया है। पहले बीडीए का दफ्तर डीडीपुरम राजेंद्र नगर में था। मगर, अब बीडीए ऑफिस का नया पता रामगंगा नगर होगा। बीडीए का ऑफिस अब नई बिल्डंग में शिफ्ट हो चुका है। अब शहरवासियों को प्राधिकरण से संबंधित कामों के लिए नई बिल्डिंग में जाना होगा।
बरेली में विकास प्राधिकरण की स्थापना 19 अप्रैल 1977 को हुई थी। बीडीए की स्थापना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के नियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान बनाकर उसे लागू करना था। इसके अलावा बरेली विकास प्राधिकरण के लक्ष्य में शहर के अंदर जनसंख्या को कम करना, गरीब वर्ग के परिवारों को आवासीय सुविधाएं प्रदान करना भी शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब वर्ग के परिवारों को आवास देने का बीड़ा बीडीए ने उठाया है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, शहर के बुनियादी ढांचे का विकास और आस-पास के ग्रामीण इलाकों का विकास भी बीडीए के उद्देश्यों में शामिल है। वर्तमान मेें बीडीए की महायोजना 2031 चल रही है। बीते साल बीडीए ने शहरी क्षेत्र से लगे हुए 35 गांवों को शामिल करके उनमें विकास की नई योजना बनाई है। इन गांवों में भी सुनियोजित विकास की रुपरेखा तय हो चुकी है।
रामगंगा नगर में नया ऑफिस और निवेशकों को दिया गया संदेश
बीडीए का सबसे पुराना दफ्तर कुदेशिया फाटक ओवरब्रिज के निकट था। इस जगह पर अब बीडीए के फ्लैट बन रहे हैं। उस समय राजेंद्र नगर और डीडीपुरम का इलाका अविकसित था। बीडीए के तत्कालीन वीसी केबी अग्रवाल ने राजेंद्र नगर और डीडीपुरम के विकास का खाका तैयार करके इस इलाके को नया रुप दिया। अब यह इलाका शहर के पॉश इलाकों में माना जाता है। उसी समय लगभग तीन दशक पूर्व बीडीए का दफ्तर डीडीपुरम राजेंद्र नगर में शिफ्ट किया गया था। इस इलाके का सुनियोजित विकास होना तभी शुरू हुआ था, जब बीडीए का अपना ऑफिस यहां शिफ्ट किया गया। लगभग दस साल पहले बीडीए ने रामगंगा नगर योजना विकसित करने के लिए चार गांवों की जमीन अधिग्रहण की थी। इसके बाद डोहरा रोड रामगंगा नगर का इलाका विकासित किया गया। बीडीए की यह योजना भी मूर्त रुप ले चुकी है। अब बीडीए की नजर अपनी नई योजना ग्रेटर बरेली विकसित करने पर है। इसीके चलते यहां रामायण वाटिका पुष्प प्रदर्शनी लगाने समेत अन्य कई नए काम किए गए हैं। बीडीए ने अपना ऑफिस भी रामगंगा नगर में शिफ्ट करके निवेशकों को संदेश दे दिया है कि वह ग्रेटर कैलाश में आवासीय और कामर्शियल डवलपमेंट करें।
यह भी पढ़ें-पशु विज्ञान से पर्यावरण विज्ञान तक डॉ. मिश्रा का प्रेरणादायक सफर